कॉटन मार्केट परिसर के फल बाजार में आग
कल देर रात की घटना, भारी नुकसान

अमरावती/दि.11– अमरावती शहर के पुराना कॉटन मार्केट के फल बाजार में किसानों के लिए बांधे गए शेड में पपई के ढेर पर शनिवार 10 जनवरी की रात अचानक आग लग गई. इस घटना में 5 से 7 फल उत्पादकों द्बारा वहां रखे गए फल जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अनुमान लगाया गया है.
फल बाजार में आग लगने की जानकारी मिलते ही मनपा का अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा और आग को तत्काल काबू में कर लिया. इस कारण बडा अनर्थ टल गया. फिर भी 5 से 7 फल उत्पादकों को आगजनी इस घटना में भारी नुकसान पहुंचा. अधिकांश फल उत्पादकों ने अपने फल यहां रखे थे. इसमें पपई का माल अधिक था. पपई के सभी फल कागज में लपटेकर रखे थे. यह सभी फल प्लास्टिक के कैरेट में रखे हुए थे. आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. इस कारण फलों से भरी अनेक कैरेट जलकर राख हो गई. आग की लपटे दिखाई देते ही दुकानदार घटनास्थल की दौड पडे और दमकल कर्मियों की सहायता से आग को काबू में कर लिया.





