नतीजा घोषित होने के बाद आयोजित भंडारे में आग
16 लोग झुलसे, जेजुरी की घटना

जेजुरी/दि.22 – जेजुरी में नतीजा घोषित होने के बाद गढ की पहली सीढी पर खंडोबा के चरणों में भंडारा अर्पित करते समय अचानक आग लग गई. इस घटना में करीबन 16 लोग झुलस गए. इसमें निर्वाचित हुई राष्ट्रवादी कांग्रेस की नगरसेविका मोनीका राहुल घाडगे, उसके पति राहुल घाडगे समेत नगरसेविका स्वरूपा खोमणे का समावेश है. यह घटना दोपहर 3 बजे घटित हुुई. घायलों को तत्काल यहां निजी और सरकारी अस्पताल मेें भर्ती किया गया हैं. ज्वलनशील और मिलावटी भंडारे के कारण यह आग लगने की चर्चा हैं.
* क्या हुआ था
नतीजा घोषित होने के बाद विजयी उम्मीदवार और कार्यकर्ता गढ की पहली सीढी पर भंडारा अर्पित करने गए थे. जहां अचानक आग लग गई. साथ ही विस्फोट भी हुआ. मिलावटयुक्त भंडारे की बिक्री पर कडी कार्रवाई की जाएगी ऐसा नवनिर्वाचित नगराध्य जयदीप बारभाई ने कहा.





