बडनेरा जुनी बस्ती में निर्मित हो रहा है ‘फुट ओवर ब्रिज’
अलमास गेट के पास चौराहे पर लगी ‘ट्रैफीक छत्री’

* जयहिंद चौक और जयस्तंभ चौक का भी होगा सौंदर्यीकरण
* विधायक रवि राणा की निधि से होगे सभी विकास कार्य
अमरावती/दि. 29- बडनेरा शहर के नई बस्ती और जुनी बस्ती में विधायक रवि राणा की निधि से सौंदर्यीकरण के काम शुरू हुए है. इसके तहत जुनी बस्ती के चमन नगर के नागरिकों को पैदल अलमास गेट और आसपास की बस्ती की तरफ आने के लिए लोकनिर्माण विभाग के जरिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. यह फुट ओवर ब्रिज साढे चार करोड रुपए की लागत से निर्मित हो रहा है. अमरावती के केशरवानी नामक ठेकेदार को यह ठेका दिया गया है.
अमरावती- बडनेरा मार्ग पर 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहने के कारण यहा पर अब तक अनेक दुर्घटना हुई है और हमेशा दुर्घटना का खतरा बना रहता है. शालेय विद्यार्थी चमन नगर और पार्डी से बडी संख्या में बडनेरा और अमरावती आते रहते है. इस कारण क्षेत्र के नागरिकों की मांग के मुताबिक विधायक रवि राणा ने अपनी निधि से लोकनिर्माण विभाग के जरिए चमन नगर से अलमास गेट की तरफ पैदल आनेवाले नागरिकों की सुरक्षा के लिए यह फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. जिससे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी. फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करते समय यह भी ध्यान में रखा गया है कि यह इस मार्ग से कोई जड वाहन निकले तो यातायात में कोई दुविधा न हो. इस फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पिछले करीबन 5-6 माह से शुरू है और आगामी 6 से 8 माह में यह पूर्ण होने की संभावना है.
* 12 फुट रहेगा चौडा
विधायक रवि राणा के भाई और युवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा ने अमरावती मंडल को बताया कि साढे चार करोड की लागत से लोकनिर्माण विभाग के जरिए निर्मित हो रहा यह ब्रिज 20 फुट उंचा, 70 फुट लंबा और 12 फुट चौडा रहेगा. चमन नगर और अलमास नगर की तरफ से इस फुट ओवर ब्रिज के कॉलम खडे करना शुरू कर दिया गया है. ठेकेदार केशरवानी द्बारा इस ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है.
* पुराना हनुमान मंदिर हटाया जाएगा
अमरावती- बडनेरा मार्ग का फोरलेन कांक्रीटीकरण करते समय जुनी बस्ती चमन नगर के सामने मोड पर काफी वर्षो पुराना हनुमान मंदिर है. इस मंदिर में बडी आस्था के साथ नागरिक हर दिन पूजा-अर्चना करते है. लेकिन फोरलेन सडक निर्माण के समय इस मंदिर को वहा से हटाने का कडा विरोध हुआ था. लेकिन पश्चात इस मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित खाली भूखंड पर नए मंदिर का निर्माण किया गया. अब फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होने के बाद इस पुराने मंदिर को वहा से हटा दिया जाएगा.
* चौराहे पर लगी ‘ट्रैफीक छत्री’
विधायक रवि राणा की निधि से बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में साढे 11 करोड की निधि से मनपा के जरिए सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. इसके तहत यशोदा नगर चौक में ‘क्लॉक टॉवर’ का निर्माण किया गया. इसी तरह बडनेरा जुनी बस्ती के अलमास गेट चौराहे पर गुरूवार 28 अगस्त की शाम ‘ट्रैफीक छत्री’ लगाई गई. इसके अलावा राजापेठ से नवाथे की तरफ जानेवाले मार्ग के द्बिभाजक पर भी म्यूरल (कल्चर) लगाए गए है. अब बडनेरा विधानसभा क्षेत्र के मनपा क्षेत्र में 8 क्लॉक टॉवर और 4 ट्रैफीक छत्री का निर्माण कर सौेेंदर्यीकरण किया जानेवाला है.
* जयहिंद और जयस्तंभ चौक का होगा सौेंदर्यीकरण
युवा स्वाभिमान के मार्गदर्शक सुनील राणा ने बताया कि बडनेरा शहर के नई बस्ती के जयहिंद चौक में भी क्लॉक टॉवर का निर्माण होगा. या ॅफिर वहां ट्रैफीक छत्री लगाई जा सकती है. इसके अलावा जयहिंद चौक से जयस्तंभ चौक पर शिवाजी चौक तक चौडे द्बिभाजक को हटाकर वहां का सौेंदर्यीकरण किया जाएगा.





