नशे में गाली देने पर साथी ने ही युवक को उतारा मौत के घाट

परतवाडा थाना क्षेत्र के अष्टमासिध्दी खेत शिवार की घटना

* आरोपी युवक गिरफ्तार
परतवाडा/दि.21- थ्रेशर मशीन पर काम के लिए आए चिखलदरा तहसील के एक 40 वर्षीय युवक की उसी के साथी ने शराब के नशे में उपजे विवाद के चलते राफ्टर से सीर पर वार कर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज घटना परतवाडा थाना क्षेत्र के अष्टमासिध्दी खेत शिवार के पगडंडी मार्ग पर मंगलवार 20 जनवारी की रात घटित हुई. घटना प्रकाश में आते ही परतवाडा पुलिस ने आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया. मृतक युवक का नाम चिखलदरा तहसील के काजलडोह निवासी वीरू शिवकली मरसकोल्हे हैं. जबकि आरोपी का नाम भोंदू ब्रिजलाल कवडे (30) हैं.
जानकारी के मुताबिक अचलपुर के बुंदेलपुरा निवासी पंकज प्रभाकर वानखडे (30) नामक युवक का क्रेशर का काम हैं. उसने अष्टमासिध्दी में इकबाल के खेत में फसल कटाई का काम रहने से क्रेशर पर काजलडोह निवासी वीरू मरसकोल्हे और भोंदू कवडे को बुलाया था. मंगलवार को दोनों मजदूर युवकों ने इकबाल के खेत में काम किया. पश्चात पगडंडी मार्ग पर रात को गोपाल लुल्ला के खेत पर दोनों खाना बनाने लगे. इस समय वीरू और भोंदू ने शराब पार्टी की. खाना बनाते समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नशे में वीरू ने अपने साथी भोंदू कवडे के साथ गालीगलौच की. इसी बात से संतप्त होकर भोंदू कवडे ने चूल्हा जलाने के लिए पास पडी लकडी उठाकर वीरू के सीर पर प्रहार कर दिया. इस हमले में वीरू के सीर पर गंभीर चोटे आ गई और उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. वीरू की हत्या के बाद भोंदू अपने मालिक पंकज वानखडे के अचलपुर शहर के बुंदेलपुरा स्थित घर पर गया और सारी हकीकत बताते हुए उसने वीरू की हत्या करने की जानकारी दी. यह बात सुनकर पंकज वानखडे के पैरोतले जमीन खिसक गई. उसने तत्काल घटनास्थल जाकर देखा तब वीरू मरसकोल्हे खून से सनी हालत में मृतावस्था में पडा था. पंकज वानखडे ने तत्काल परतवाडा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए अचलपुर उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. पश्चात पुलिस ने तत्काल आरोपी भोंदू कवडे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच परतवाडा पुलिस आगे कर रही हैं.

Back to top button