सोने की चेन के लिए दोस्त ने ही दोस्त की कर दी हत्या

पहले शराब जमकर पिलाई, फिर सत्तूर से किया वार

गडचिरोली/दि.22 – जिले के अहेरी तालुका अंतर्गत आलापल्ली क्षेत्र में आरडी एजेंट की हुई निर्मम हत्या का सनसनीखेज खुलासा आखिरकार अहेरी पुलिस ने कर लिया है. चौंकाने वाली बात यह है कि यह हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति ने नहीं, बल्कि मृतक के ही दोस्त ने सोने की चेन लूटने के इरादे से की थी. आरोपी ने पहले शराब पिलाई और फिर मौका देखकर सत्तूर से वार कर दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक का नाम रविंद्र नामदेवराव तंगडपल्लीवार (उम्र 49 वर्ष, निवासी नागेपल्ली) है, जो आलापल्ली स्थित पतसंस्था में एजेंट के रूप में कार्यरत थे. वे 18 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे पतसंस्था में पैसे जमा करने जा रहा हूं कहकर घर से निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे. अगले दिन आलापल्ली-सिरोंचा मार्ग पर नागमाता मंदिर के पास उनका खून से लथपथ शव मिला. धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई.
* सोने की चेन लूटने के लिए रची गई थी साजिश
घटना की सूचना मिलते ही अहेरी पुलिस ने जांच तेज कर दी. फॉरेंसिक और चिकित्सा टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए तथा आरोपी की तलाश में दो विशेष टीमें गठित की गईं. तीसरे दिन पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए समय्या मलय्या सुंकरी (उम्र 35 वर्ष, निवासी मद्दीगुडम, तहसील अहेरी) को गिरफ्तार किया. जांच में सामने आया कि आरोपी समय्या को शराब की लत थी और उसके पास शराब पीने के लिए पैसे नहीं थे. इसी दौरान उसने अपने मित्र रविंद्र के गले में सोने की चेन देखी और उसे लूटने की साजिश रच डाली.
* शराब पिलाने के बाद सत्तूर से किया हमला
आरडी निकालने का बहाना बनाकर आरोपी ने रविंद्र को फोन कर घर से बाहर बुलाया. इसके बाद दोनों सिरोंचा मार्ग पर नागमंदिर क्षेत्र के एक सुनसान स्थान पर पहुंचे और वहां शराब पी. जब रविंद्र पूरी तरह नशे में हो गए, तब आरोपी ने अचानक सत्तूर से उन पर हमला कर दिया. जान बचाने के प्रयास में रविंद्र ने हाथ से वार रोका, जिससे उनकी उंगलियों पर गंभीर चोटें आईं और कुछ उंगलियां कट गईं. इसके बावजूद आरोपी ने हमला जारी रखा और तब तक वार करता रहा, जब तक रविंद्र की मौके पर ही मौत नहीं हो गई.
* आरोपी पुलिस हिरासत में, जांच जारी
हत्या के बाद आरोपी सोने की चेन लेकर फरार हो गया था, लेकिन पुलिस की सघन जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. न्यायालय ने आरोपी को 28 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इस मामले की आगे की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी अजय कोकाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हर्षल एकरे द्वारा की जा रही है. इस दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि लालच और नशे की लत किस तरह इंसान को हैवान बना सकती है.

Back to top button