बीजेपी के साथ मैत्रीपूर्ण मुकाबला

सभी 41 कैन्डीडेट डटे रहेंगे

* महायुति पर मनपा चुनाव का असर नहीं
* युवा स्वाभिमान नेता विधायक रवि राणा का कहना
अमरावती/दि.31- युवा स्वाभिमान नेता और बडनेरा के विधायक रवि राणा ने स्पष्ट किया कि उनकी बीजेपी और शिवसेना शिंदे के साथ राज्यस्तर पर महायुति कायम है. महापालिका चुनाव में हो रही लढत मैत्रीपूूर्ण हैं. जहां जो उम्मीदवार तगडा है, उसे चुनकर लाया जाएगा. अमरावती मंडल से इस विषय में चर्चा करते हुए विधायक रवि राणा ने अपने अंदाज में कहा ‘हम सब साथ-साथ, हाथ में हाथ’.
उल्लेखनीय है कि विधायक रवि राणा का बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वाभाविक दबदबा है. उसे बढाने के लिए उन्होंने खासकर अपने विधानसभा क्षेत्र में महापालिका चुनाव के 41 प्रत्याशी वायएसपी की पाना निशानी पर मैदान में उतारे हैं. जिससे राजनीति के समीक्षक थोडे भौचक हो गए थे. अब तक माना जा रहा था कि युवा स्वाभिमान का बीजेपी के साथ गठजोड है. बीजेपी की फाइनल लिस्ट में भी 3-4 प्रभाग की लगभग 6-8 सीटे छोडी गई थी. किंतु वायएसपी ने कोर कमिटी की बैठक लेेकर नामांकन के अंतिम दिन सीधे 41 स्थानों पर प्रत्याशी उतार दिए.
डटे रहेंगे उम्मीदवार
वायएसपी के 40 से अधिक उम्मीदवारों द्बारा नामांकन दायर कर देने के पश्चात अमरावती मंडल ने आज विधायक रवि राणा से बात की तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीजेपी- शिंदे सेना से युति कायम है. मनपा चुनाव में मैत्रीपूर्ण मुकाबला हो रहा है. आखिर हम सब साथ साथ हैं . हमारा हाथ में हाथ हैं. जहां जो मजबूत प्रत्याशी रहेगा वहां उस उम्मीदवार को विजयी बनाना हमारा लक्ष्य हैं. विधायक राणा ने कहा कि महापालिका पर सत्ता लानी है.
बैठकों का दौर
विधायक राणा वायएसपी के कोर कमिटी सदस्यों के साथ सुबह से ही बैठके ले रहे हैं. विभिन्न वार्डों में प्रत्याशियों की स्थिति का आकलन कर रहे हैं. वायएसपी सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि पार्टी के सभी बडे पदाधिकारी इन मिटिंग में शामिल हैं. सभी बातों पर विचार विनिमय हो रहा है. खासकर चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने और उसे अमलीजामा पहनाने पर जोर दिया जा रहा है. समाचार है कि कुछ खास प्रभागों में प्रतिस्पर्धी उम्मीदवारों को देखते हुए वायएसपी अपनी रणनीति में सुधार या परिवर्तन ही कर सकती है. भाजपा के सामने रहने पर दोस्ताना टक्कर की बाते की जा रही है.

Back to top button