मोर्शी तहसील में केबल और मोटर पंप चुरानेवाला गिरोह धरा गया

काटोल परिसर से चुराई दुपहिया सहित अन्य वाहन जब्त

मोर्शी/दि.2-केबल वायर व कुएं में लगी मोटर चोरी करने वाली एक टोली का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने 1 लाख 53 हजार का माल जब्त किया है. आरोपियों में हरिदास मनिरामजी घोडगांव (40, नशिरपुर), मनोज धनराज मडावी (35, नशिरपुर) का समावेश है. जबकि गोलू उर्फ सदानंद नथ्थूजी ठाकरे फरार है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस स्टेशन मोर्शी में 23 जून को विक्रमादित्य भोजराज तड़स (35, अंबाडा) ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 20 जून से 23 जून के बीच किसी अज्ञात ने मत्स्य विद्यालय में 7 इलेक्ट्रिक पोल पर से कुल 1250 मीटर जर्मन तार चुरा लिया था. वहीं 27 जून को मनोहर पंजाबराव भोरे (65, कासारपुरा,मोर्शी) के खेत व अन्य 6 किसानों के 12 हजार रुपए की कुल 520 फुट केबल वायर 21 जून से 23 जून के बीच चुराए जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी. 27 जून को श्रेयश नरेंद्र काले (23, बालाजी नगर,मोर्शी) के खेत में स्थित कुएं से 12000 रुपए का पानी निकालने का पंप और केबल चुरा लिया गया था. मोर्शी के पुलिस निरीक्षक सूरज बोंडे ने डीबी स्कॉड को इन मामलों की जांच करने के आदेश दिए थे. इसके अनुसार पुलिस ने जांच कर आरोपी हरिदास मनिरामजी घोडगांव और मनोज धनराज मडावी को गिरफ्तार कर उनके पास से पानी की मोटर, केबल का चला हुआ तांबे का तार और इलेक्ट्रिक पोल से चुराए गए तार व अपराध में उपयोग की गई एमएच 27/एयू-5419 क्रमांक की बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल सहित 1.53 लाख रुपए का माल जब्त किया गया. इस मामले में आरोपी गोलू उर्फ सदानंद नथ्थूजी ठाकरे फरार है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर के मार्गदर्शन में पीआई सूरज बोंडे के नेतृत्व में मोर्शी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक तुषार चव्हाण, छत्रपति करपते, स्वप्निल बायस्कर ने की. इस मामले में आगे की जांच मोर्शी पुलिस कर रही है.

Back to top button