बुजुर्गो को नकली पुलिस बनकर लुटने वाला गिरोह सक्रिय

तीन अलग-अलग वारदातों में बनाया तीन बुजुर्गो को निशाना

* बेनोडा व मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.13 – जिले के बेनोडा व मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में बुजुर्गो को लुटने वाला गिरोह सक्रिय हुआ हैैं. इस गिरोह द्वारा नकली पुलिस बन कर बुजुर्गो को लुटने की संनसनीखेज घटना शुक्रवार 12 दिसंबर की सुबह सामने आई हैं.
तीन अलग-अलग घटनाओं में मोटर साइकिल सवार आरोपीयों ने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गो के हाथों से सोने की अंगूठियां लुट कर फरार हो गए जबकी वरूड में चौथी घटना को अंजाम देने में आरोपी विफल रहे. चारो ही घटनाओं में दो मोटर साइकिल पर सवार चार आरोपीयों का समावेश बताया गया है. आरोपी सीसीटीवी कैमेरे में कैद हुए है. जिसके बाद ग्रामीण पुलिस तथा एलसीबी फरार आरोपीयों की सरगर्मी से तलाश करने में जुट गई है.

* पुलिस को तुरंत करे सूचीत
बुजुर्गो को लुटने की घटना को गंभीरता से लेते हुए नागरिक सतर्क रहे और किसी भी संदिग्ध स्थितिया व्यक्ति की जानकारी मिले तो तुंरत पुलिस को सूचित करे. इस मामले में संबंधित पुलिस थाना तथा ग्रामीण अपराध शाखा जांच में जुट गई हैं. जल्द ही आरोपियोें को गिरफ्तार कर सभी मामलो का पर्दाफाश किया जाएंगा.

* पहली घटना – बेनोडा बस स्थानक
सुबह करीब 9.45 बजे से 10 बजे की बीच ग्राम बेनोडा बस स्थानक पर दो युवक मोटर साइकल पर आए ओर स्वयं को पुलिस बताकर उन्होंने दशरथ जंगलूजी खुरसंगे (78 बेनोडा), से 6 ग्राम की सोने की अंगुठी उतरवाकर उसे कागज की पूडी में बांधकर दे दी. जब दशरथ खुरसंगे ने अपने घर जाकर कागज की पुडीया खोलकर देखी तब उसमें अंगुठी की जगह पत्थर दिखाई दिया. तब उन्हें पता चला की उनके साथ धोकाधडी हुई हैं.

* दूसरी घटना- गाडेगांव- हातुर्णा रोड
दांपहर 12.45 बजे इसी गिरोह ने साहेंबराव महादेवराव गावंडे (77 आलोडा), को रोक कर उनसे पांच ग्राम की सोने की अंगुठी ठगने का मामला सामने आया. आरोपियोें ने नकली पुलिस बनकर उन्हें आगे दंगा फसाद होने की बात कही ओैर उनसे अंगुठी उतरवाकर रूमाल में पत्थर बांधकर दे दिया. और मौके से फरार हो गए.

* तिसरी घटना- मोर्शी क्षेत्र
सुबह 10.30 से 10.48 बजे के बीच ग्राम सालबर्डी- पाला रोड पर दो मोटर साइकिलों पर सवार चार आरोपियोे ने शालिक रामजी बाबाजी खैरकर (76 येरला) को पुलिस बताकर रोका और उनकी 7 ग्राम व 8 ग्राम सोने की दो अंगुठियां उतारकर पुडियां में पत्थर बांधकर हाथो में थमा दी. और अंगुठी लेकर फरार हो गए. सभी घटनाओं को एक समान तरीके से अंजाम देने पर यह स्पष्ट हुआ हैे कि जिले में ईरानी गिरोह सक्रिय हैं. पुलिस ने इलाके मेे नाकाबंदी करते हुए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया हैे.

* चौथी घटना- बुजुर्ग दंपति को लूटने की असफल कोशिश
जानकारी के अनुसार शहर के महेंद्र कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले मनसुखदास करियां ओैर उनकी पत्नी शुक्रवार 12 दिसंबर की दोपहर राजुरा बाजार रोड स्थित दादाजी धुनिवाले दरबार की ओर जा रहे थे. इस दौरान चार युवक दो मोटर साइकिल पर आए और दंपति को रोकर कहां कि आगे न जाए और अपने गहने उतार ले बुजुर्ग मनसुखदास को युवको पर संदेह हुआ. उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी को लेकर वहां से पास मे स्थित क्रीडा संकुल में चले गए यह देख आरोपी मौके से फरार हो गए, करिया दपति की सतर्कता के कारण उनके सोने के गहने बच गए और आरोपी चौथी घटना को अंजाम देने मेे असफल रहे.

 

Back to top button