पानी भरते समय करंट लगने से बालिका की मौत

सिंदखेड राजा/ दि.5– तहसील के निमगांव वायाल ग्राम में गुरूवार को सुबह एक 13 वर्षीय बालिका की नल पर पानी भरते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई. मृतक बालिका का नाम समृध्दि गैबीनाथ वायाल है. जानकारी के मुताबिक हर दिन की तरह समृध्दि वायाल सुबह शाला के लिए तैयारी करते समय घर के सामने नल पर पानी भरने के लिए गई. उस समय नल के पास विद्युत प्रवाहीत होने से उसे जोरदार करंट लगा.क्षेत्र के नागरिकों ने उसे तत्काल किनगांव राजा के निजी अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.





