युवती का अपहरण कर दो माह तक अत्याचार
शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

वाशिम/दि.4 – वाशिम जिले की मालेगांव तहसील अंतर्गत एक गांव में रहनेवाली 20 वर्षीय युवती को जान से मारने की धमकी देते हुए उसका अपहरण कर उसे अहिल्या नगर के एक गांव में ले जाया गया. जहां उसे एक कमरे में रखते हुए उसके साथ दो माह तक बार-बार अत्याचार किया गया. जिसके बाद उक्त युवती जैसे-तैसे खुद को छुडाकर अपने गांव वापिस पहुंची और उसने जउलका पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने तनुज गौरकार नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक तनुज गौरकार ने मालेगांव तहसील अंतर्गत एक गांव में रहनेवाली 20 वर्षीय युवती को जान से मार देने की धमकी देते हुए उसका अपहरण किया और उसे अपने साथ ले जाकर अहिल्या नगर जिले के एक गांव में स्थित कमरे में रखा. जहां पर तनुज गौरकार उक्त युवती के साथ आए दिन जोर-जबरदस्ती व अत्याचार किया करता था. जिससे उक्त युवती त्रस्त हो गई थी और करीब दो माह बाद उक्त युवती ने खुद को उस कमरे से छुडाया और वह जैसे-तैसे अपने गांव वापिस पहुंची. जहां पर उसने जउलका पुलिस थाने में जाकर शिकायत भी दर्ज कराई. इस शिकायत के आधार पर जउलका पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए तनुज गौरकार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरु की गई है.





