क्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान में अन्नकुट प्रसादी का भव्य आयोजन

हजारों श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

अमरावती /दि.27 – समीपस्थ बोडणा स्थित श्री क्षेत्र तपोवनेश्वर संस्थान में अन्नकुट प्रसादी एवं छप्पनभोग दर्शन का भव्य आयोजन बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ. आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक अन्नकुट प्रसाद का वितरण किया गया.
इस पावन अवसर पर सांसद बलवंत वानखड़े, पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर, कांग्रेस जिला ग्रामीण अध्यक्ष बबलू देशमुख, समाजसेवी लप्पीभैय्या जाजोदिया, शिवसेना उबाठा जिलाध्यक्ष आशिष धर्माले व रायुकां नेता यश खोडके समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर भगवान के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष अनिल भोजराज साहू ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया तथा सांसद बलवंत वानखड़े द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई. मान्यवरों ने सेवा भाव से श्रद्धालुओं को प्रसाद भी परोसा.
कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान पदाधिकारी अनिल भोजराज साहू, लच्छूराम पवार, निलेश कुबड़े, प्रविण सावले, रुपचंद खंडेलवाल, दिलीप ठाकरे, रवि पंजापी, रामचंद गुप्ता, राजेश आचलिया, विठ्ठल पवार, प्रमोद बंड सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Back to top button