एचआईवी के जनजागरण के लिए शहर में निकली भव्य साईकिल रैली

जागरूकता के लिए युवा उतरे सडक पर, आयोजन हुआ सफल

अमरावती/दि.12 – विश्व एचआईवी माह के तहत 11 दिसंबर को एक साइकिल रैली निकाली गई. रैली की शुरूआत सुबह जिला सामान्य अस्पताल से जिला शल्यचिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर की गई.
इससे पूर्व जिला शल्यचिकित्सक ने रैली के पूर्व मौजूद सभी लोगों और आयोजक को उनकी हिस्सेदारी के लिए बधाई दी और अभिनंदन किया. इस मौके पर बोलते हुए, इस मौके पर डॉ. सौंदले ने अपने मार्गदर्शन में एचआयवी जनजागरण कार्यक्रम की तारीफ की और युवाओं से अवेयरनेस प्रोग्राम में हिस्सा लेने और आगे भी सहयोग करने की अपील की. साथ ही, सभी की हिस्सेदारी से अवेयरनेस फैलाकर हम एड्स खत्म करने का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वे इसे हासिल कर सकते हैं. इस मौके पर, कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी साइकिल चलाकर पूरी करने पर सिविल सर्जन ने नितिन अंभारे और श्री वानखड़े को सम्मानित किया. इस मौके पर अमरावती डिस्ट्रिक्ट साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कलमकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे समेत पीयूष क्षीरसागर, श्रीराम देशपांडे, अमिता देशपांडे, कविता धुर्वे, नितिन बोरालकर, जया शिरभाते, वैभव दलाल, आशीष गावंडे, राजू महाजन, नरेंद्र कुरालकर, राजू देशमुख, पवन राणावत, सुभाष गुप्ता, संजय सपाटे, महेश गावंडे, सचिन सरोदे, साइकिल सवार और एचआईवी कार्यक्रम में काम करने वाले सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के अधिकारी और कर्मचारियों ने स्वयंस्फूर्त रूप से भाग लिया और एचआईवी जागरूकता और देशभक्ति के नारे दिए. रैली जिला सामान्य अस्पताल से शुरू हुई और रेलवे कॉटन मार्केट, जयस्तंभ, राजकमल, श्याम चौक, जयस्तंभ चौक, कॉटन मार्केट चौक, इरविन चौक से गुजरी. जिला सामान्य अस्पताल में जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय साखरे व कर्मचारी और अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर विशेष अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम का संचालन अजय खेडकर, प्रमोद मिसाल, ब्रिजेश दलवी ने किया और आभार प्रदर्शन अजय साखरे ने किया. इस रैली में दामोदर गायकवाड़, परमेश्वर मेश्राम, प्रमोद मिसाल, ब्रह्मानंद सावरकर, सूरज भोयर, प्रवीण म्हसाल, वृषाली घडेकर, प्रीति हांडे आगरकर, देवश्री राणे, आरती इंगले, अमित बेलसरे, अजय खेडकर, इरफान काजी, अमोल मोरे, चंद्रकांत हिरोड, नितिन बेदरकर, जयश्री किर्डक, किशोर पाथरे, प्रमोद कलमकर, प्रवीण कलसकर, अजय वरठे, योगेश पानांझाड़े, अक्षय गोहाड, सुजाता गायकवाड़ आदि ने इस रैली को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत की.

Back to top button