हनुमान गढी में मना भव्य दीपोत्सव

7 फीट उंचे दिये में प्रज्वलित की गई अखंड ज्योत

* संतों-महंतो व गणमान्यों सहित नागरिकों की रही उपस्थिति
* राणा दंपति व जाजोदिया ने की महाआरती
* रोशनाई व आतिशबाजी से जगमगाया पूरा परिसर
अमरावती/दि.20 – दीपावली के पावन पर्व पर हनुमान चालीसा चारिटेबल ट्रस्ट की ओर से समीपस्थ भानखेडा में हनुमान गढी परिसर स्थित राज्य के सबसे उंचे 151 फीट उंची संकटमोचन हनुमान की प्रतिमा के समक्ष बीती शाम भव्य-दिव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया. इस समय उपस्थितों ने हजारों दीप जलाकर परिसर को प्रकाशित कर दिया. इस अवसर पर भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा सहित विभिन्न संत-महंतों एवं गणमान्यों की उपस्थिति में सर्वप्रथम 7 फीट उंचे दिये में अखंड ज्योत प्रज्वलित करते हुए महाबलि हनुमान की आरती की गई. इसके उपरांत रात 8 बजे दीपोत्सव की शुरूआत हुई. इस समय शहर सहित जिले के विभिन्न इलाको से आए भाविक नागरिकों ने 7 फीट उंचे अखंड दीप में अपने साथ लाए तेल की बूंदे अर्पित करने के साथ ही अयोध्या में भगवान श्रीराम के लंका विजय पश्चात हुए आगमन की खुशी में एक-एक दिया भी प्रज्वलित किया. जिसके चलते पूरा परिसर हजारों दियों के प्रकाश से आलोकित हो गया था. इसके उपरांत रात 9 बजे हनुमान गढी परिसर में शानदार आतिशबाजी भी की गई. जिसके चलते इस परिसर में बेहद विलोभनीय दृष्य दिखाई दिया.
विशेष उल्लेखनीय है कि, भानखेडा के निकट विकसित हनुमान गढी परिसर में दीपावली पर्व निमित्त अखंड ज्योत प्रज्वलित करने हेतु अयोध्या स्थित हनुमान गढी से विशेष तौर पर ज्योत व बाती लाई गई. जिसके जरिए बीती शाम भानखेडा के पास स्थित हनुमान गढी में उसी बाती का प्रयोग कर 7 फीट उंचे दिये में अखंड ज्योत प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाने का प्रारंभ किया गया. यह अखंड दीप आगामी 22 अक्तूबर तक सतत प्रज्वलित रहेगा. इस दीपोत्सव में शक्तिपीठाधिश्वर शक्ति महाराज, एड. हभप सागर देशमुख महाराज, मोहन महाराज कारंजेकर, ओम शांति सीतादीदी, प.पू. जीतेंद्रनाथ महाराज, जगतगुरू राजराजेश्वर माउली सरकार, संत राजेशलाल मोरडिया, संत संतोष महाराज नवलानी, इस्कॉन मंदिर के संत, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, डॉ. आशीष मालू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा इस उत्सव में शामिल होने हेतु अमरावती शहर सहित जिले के विभिन्न इलाको से भाविक श्रद्धालु नागरिक भी बडी संख्या में पहुंचे थे.
इस आयोजन को सफल बनाने हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्य समेत संत, ब्रम्हकुमारीज माता सीता दीदी, राजेश्वर माउली महाराज महानुभाव आश्रम के संत कारंजेकर महाराज, काली माता मंदिर के शक्ति पीठाधीश्वर शक्ति महाराज सागर देशमुख महाराज, कंवर नगर धाम के साई राजेशलाल मोरडिया व सांसद डॉ. अनिल बोंडे सहित आरएसएस, भाजपा, प्रज्ञा प्रबोधिनी वन बंधु परिषद अभाविप, विहिंप बजरंग दल, आर्ट ऑफ लिविंग, श्रीराम नवमी शोभायात्रा समिति, पतंजलि योग समिति, गुरूदेव सेवा मंडल, शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्थान, हिंदु गौरक्षा दल, भारत स्वाभिमान, इस्कॉन, हिंदू महासभा, विश्व मांगल्य सभा श्रीराम सेवा, गायत्री परिवार, भारत रक्षा मंच, महानुभाव संप्रदाय, वारकरी संप्रदाय, शिवधारा आश्रम, सकल हिंदु समाज आदि संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button