कल शाम हनुमान गढी पर मनेगा भव्य दीपोत्सव
7 फीट का अखंड दिया किया जाएगा प्रज्वलित

* अयोध्या के श्रीराम मंदिर से लाई जा रही ज्योत
* कई साधु-संतों व गणमान्यों की रहेगी उपस्थिति
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.18 – समीपस्थ भानखेडा के पास स्थित हनुमान गढी में श्री हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 151 फीट उंची हनुमान जी की प्रतिमा के सामने 7 फीट उंचे दिये में की 19 अक्तूबर की शाम 6 बजे अखंड दीप प्रज्वलित करते हुए बडी धूमधाम के साथ दीपोत्सव मनाया जाएगा. इस हेतु अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर से लाई गई विशेष ज्योत के जरिए हनुमान गढी में अखंड दीप को प्रज्वलित किया जाएगा, इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, कल 19 अक्तूबर को शाम 6 बजे हनुमान गढी में मनाए जानेवाले दीपोत्सव में श्री शक्ति महाराज, हभप एड. सागर देशमुख महाराज, प.पू. मोहन महाराज कारंजेकर, ब्र.कु. सीता दीदी, श्री देवनाथपीठ के पीठाधीश्वर आचार्य जितेंद्रनाथजी महाराज, अनंतश्री विभूषित जगत्गुरु रामानंदाचार्य रामराजेश्वराचार्य महाराज (माउली सरकार), संत कंवरधाम के चतुर्थ ज्योत संत राजेशलालजी मोरडिया, शिवधारा आश्रम के संत डॉ. संतोषदेवजी महाराज, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, समाजसेवक चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया एवं डॉ. आशीष मालू सहित अनेकों गणमान्यों की उपस्थिति रहेगी. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में कहा गया कि, अमरावती शहर के सभी नागरिकों ने अपने-अपने परिवार की सुख-शांति, स्वास्थ्य व उज्वल भविष्य की मनोकामना के साथ अखंड दीप ज्योत में दो बुंद तेल डालने के साथ ही हनुमान गढी परिसर में भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन का स्मरण करते हुए एक-एक दिया भी प्रज्वलित करना चाहिए. क्योंकि हनुमान चालीसा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित यह दीपोत्सव भगवान श्रीराम की लंका विजय पश्चात अयोध्या आगमन के लिए समर्पित किया जा रहा है. इस आयोजन के तहत शाम 6 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलित कर शाम 7.30 बजे दीप महोत्सव आयोजित किया जाएगा और रात 9 बजे भव्य आतिषबाजी भी की जाएगी, ऐसी जानकारी भी इस पत्रवार्ता में दी गई.





