अतिदुर्गम क्षेत्र बदनापुर में भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

अमरावती/दि.16 – भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के आर्थिक सहयोग से तथा स्वस्थ भारत अभियान के अंतर्गत बदनापुर में भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन रमेश मावसकर के शुभहस्तों से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजयुमो विधानसभा संयोजक यशवंत काले, एकल विद्यालय अभियान स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष रेखा रमेश मावसकर, भाजपा मेलघाट तहसील अध्यक्ष समीर हावरे, विकी पांडे, सरपंच हीराबाई बेलसरे, जयसिंह गाइन तथा संजु भैया चाकुर आदि मान्यवर उपस्थित रहे.
इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ. श्वेता मिश्रा, डॉ. सत्यजीत पाटिल तथा स्वस्थ भारत अभियान की पूरी टीम ने विशेष परिश्रम लेकर शिविर को सफल बनाया. शिविर में ग्रामीण नागरिकों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें नेत्र जांच, हीमोग्लोबिन, शुगर, बी.पी., श्वेत और लाल रक्त कोशिकाएं, किडनी, लिवर आदि प्रकार की जांचें शामिल थीं. साथ ही जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए गए।गांव के नागरिकों की उत्साही सहभागिता से यह स्वास्थ्य शिविर अत्यंत सफल रहा.

Back to top button