अंबा नगरी में भव्य स्वरूप में निकाली गई ‘हर घर तिरंगा’ रैली

महानगरपालिका का आयोजन

* सभी ने प्रस्तुत की देशभक्ति की मिसाल
अमरावती /दि. 13 – देशभक्ति की भावना आम नागरिकों में जगाने के लिए और तिरंगे के प्रति आत्मियता निर्माण करने केे मकसद से अमरावती मनपा की तरफ से ‘हर घर तिरंगा’ उपक्रम के तहत मंगलवार 12 अगस्त की शाम भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया. नेहरू मैदान से इस तिरंगा रैली की शुरूआत मान्यवरों के हाथो हरी झंडी दिखाकर की गई. यह रैली पुलिस आयुक्त कार्यालय के पास कवायत मैदान पर संपन्न हुई.
रैली में शहर के हजारों नागरिक, मनपा के अधिकारी- कर्मचारी, व्यापारी , विविध शाला व महाविद्यालय के विद्यार्थी, स्वयंसेवी संस्था और अन्य सामाजिक संगठना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए थे और रैली को भारी प्रतिसाद दिया. तिरंगा हाथ में लेकर देश प्रेम से भरे वातावरण में शहर के प्रमुख मार्ग से निकली यह रैली नागरिकों के दिल में देश प्रेम जगाकर गई. हर घर तिरंगा उपक्रम के तहत सभी उपस्थितोें ने तिरंगा प्रतिज्ञा व अवयव दान की इस अवसर पर शपथ ली. रैली के दौरान विविध शाला के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थितों को दिल जीत लिया. रैली के अंत में रंग बी रंगी तिरंगे के बलुन आकाश में छोडकर देश भक्ति की भावना और मजबूत की गई.
हर घर तिरंगा रैली उपक्रम के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त के दौरान 3 चरणों में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस उपक्रम में मनपा आयुक्त तथा प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, शील्पा नाईक, पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे, गणेश शिंदे, मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त योगेश पीठे, मुख्य लेखापरीक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखाधिकारी दत्तात्रय फिस्के, मनपा अधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शालेय विद्यार्थी और विविध सामाजिक संगठना के प्रतिनिधि समेत सभी स्तर के नागरिकों द्बारा इसमें उत्स्फूर्तता से सहभाग लेने के कारण रैली को भव्य स्वरूप प्राप्त हुआ. इस गौरवशाली तिरंगा रैली में उपस्थित रहे सभी नागरिकों का, शाला- महाविद्यलाय के प्रतिनिधि, विविध सामाजिक संस्था, अधिकारी व कर्मचारी का मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने आभार माना.
इस रैली को सफल बनाने के लिए अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक, पशुशल्य चिकित्सक डॉ. सचिन बोद्रे, शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, उपअभियंता नितीन बोबडे, प्रमोद इंगोले, बाजार व परवाना विभाग के उदय चव्हाण, अग्निशमन अधीक्षक संतोष केंद्रे, पशू विभाग, शिक्षण विभाग और बाजार व परवाना विभाग के सभी कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा. इन सभी ने रैली के नियोजन से लेकर अमल करने तक अथक परिश्रम किया.

Back to top button