17 जनवरी को पोटे कॉलेज में भव्य महापारायण समारोह

मुखोद्गत वाचक विद्या पडवल करेंगी पारायण

* 5001 भाविक भी होंगे पारायण में शामिल
* पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप का आयोजन
* स्वामी विवेकानंद सभागार में सुबह 7 से शाम 4 बजे तक चलेगा पारायण
अमरावती/दि.23 – स्थानीय पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप द्वारा नूतन वर्ष के निमित्य आगामी शनिवार 17 जनवरी को श्री संत गजानन महाराज विजय ग्रंथ के भव्य महापारायण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह इस आयोजन का चौथा वर्ष है. इस वर्ष यह आयोजन पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप के स्वामी विवेकानंद सभागार में शनिवार 17 जनवरी को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक चलेगा. जिसमें मुखोद्गत वाचक विद्या पडवल (मुंबई) की सुमधूर वाणी में श्री विजय ग्रंथ का पारायण किया जाएगा. साथ ही इस भव्य महापारायण में 5001 भाविक श्रद्धालुओं द्वारा भी हिस्सा लिया जाएगा. जिसके लिए आयोजन स्थल पर तमाम आवश्यक तैयारिया करनी शुरु की गई है.
इसके साथ ही पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि, इस आयोजन में पारायण हेतु शामिल होनेवाले सभी गजानन भक्त पीले रंग के वस्त्रों का परिधान करेंगे और पंजीयन करानेवाले भक्तों को ही पारायण में बैठने की अनुमति रहेगी. पारायण में शामिल होनेवाले बुजूर्ग भक्तों के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाएगी और सभी भाविक भक्तों को पारायण हेतु अपने साथ विजय ग्रंथ लाना होगा.
इसके साथ ही महापारायण समारोह के आयोजक पी. आर. पोटे पाटिल एज्युकेशनल ग्रुप द्वारा आयोजन में शामिल होने के इच्छुक भाविक-श्रद्धालुओं के लिए अपना पंजीयन कराने हेतु संपर्क क्रमांक जारी करने के साथ-साथ स्कैन कोड भी जारी किया गया है तथा अधिक से अधिक गजानन भक्तों से इस महापारायण में शामिल होने का आवाहन किया गया है.

महापारायण में शामिल होने हेतु संपर्क क्रमांक व स्कैन कोड.

Back to top button