तिवसा में राष्ट्रीय भव्य किसान शंकट पट, कई बैलजोडियां शामिल

पुष्पा राज बैलजोडी का दिखा रोमांच

तिवसा/दि.26 – तिवसा में आयोजित राष्ट्रीय जंगी किसान शंकरपट में 24 जनवरी को दूसरे दिन रविराज देशमुख मित्रपरिवार के पुष्पा राज इस बैलजोडी का रोमांच देखने मिला. इस बैलजोडी ने 6 सेकंद 68 पॉईंट में 295 फूट दूर तय की. सर्वप्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख व गायत्री देशमुख के हाथों बैलजोडी का पूजन किया गया. हिम्मत फाऊंडेशन व रविराज देशमुख मित्रपरिवार की ओर से आयोजित इस राष्ट्रीय शंकरपट में राज्य भर से कई बैलजोडियां शामिल हुई है.
पूरे साल किसानों द्वारा की जा रही मेहनत को देखते हुए कुछ समय के लिए उनका मनोरंजन हो, इस उद्देश्य से रविराज देशमुख मित्रपरिवार की ओर से राष्ट्रीय जंगी शंकरपट का आयोेजन किया गया था. इस अवसर पर बंजारा नृत्य व ढोल ताशा की गूंज के साथ अतिथियों का स्वागत किया गया. इस समय मंच पर गजानन कोल्हे, इकबाल भाई, विजयराव गाडगे, कुर्‍हा की सरपंच मीना नायर सहित उपस्थित सभी मान्यवरों का शंकरपट के मुख्य आयोजक व भाजपा जिलाध्यक्ष रविराज देशमुख के हाथों स्वागत किया गया. कार्यक्रम में शंतनू देशमुख, अमित बाभुलकर, सचिन इंगले, सुमित तट्टे, श्याम नरखेडकर, उमेश श्रीखंडे, मिलिंदराव देशमुख, संतोष मठीये, संतोष साठवणे, दिनेश कुर्हेकर, गणेश बांबल, गोपाल राठोड, अनुग्रह नायर, प्रशांत कडू, विनायकराव कडू, आशिष घाटोल, देवानंद देशमुख, रामप्रभू खापरे, मोरेश्वरराव मुले, प्रीति तट्टे, सारिका कडू, कविता मस्करे, देवश्री देशमुख आदि की उपस्थित रही.

पूर्व सांसद नवनीत राणा ने दी भेंट
राष्ट्रीय भव्य किसान शंकरपट में 25 जनवरी को पूर्व सांसद व भाजपा नेत्री नवनीत राणा ने भेंट दी. इस अवसर पर आयोजकों ने उनका शानदार स्वागत किया. पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, तिवसा के शंकरपट स्पर्धा को विगत अनेक वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान मिली है. ग्रामीण संस्कृति, परंपरा और खेल कौशल के प्रतीक के रूप में इस स्पर्धा की ओर देखा जाता है. तिवसा की राष्ट्रीय शंकरपट यह केवल स्पर्धा न होकर ग्रामीण महाराष्ट्र की अस्मिता है. 2027 का रजत महोत्सव इतिहास में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा. महोत्सव के लिए आवश्यक सभी सुविधा, विकास कार्य और सहयोग देने के लिए हम प्रतिबद्ध है.

जोरदार तैयारी करेंगे
तिवसा में राष्ट्रीय शंकरपट स्पर्धा के रजत महोत्सव का आयोजन भव्य और ऐतिहासिक करने के लिए पूर्व सांसद नवनीत राणा के नेतृत्व में जोरदार तैयारी की जाएगी, ऐसा भाजपा जिला अध्यक्ष रविराज देशमुख ने कहा.

Back to top button