रामजी बाबा मंदिर से निकली भव्य शोभायात्रा

जगह -जगह शोभायात्रा का स्वागत

* हजारो श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर लिए दर्शन
मोर्शी / दि. 17 संत रामजी बाबा पुण्यतिथी महोत्सव के अवसर पर शहर के मुख्य मार्गो से कल बुधवार 16 जुलाई को शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा का हजारो श्रद्धालु ने पूजा-अर्चना कर दर्शन लिए शोभा यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया.
शोभा यात्रा कि शुरूआत रामजी बाब मंदिर से सुबह 8 बजे की गई यह शोभा यात्रा शहर के कामगार चौक, सूर्योदय चौक, गुजरी बाजार, गेडामपुरा, मुख्य बाजार, जयंस्तभ चौक, होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंची जहां शोभा यात्रा का समापन किया गया. शोभा यात्रा में बाहरगावं के हजारो भक्तो ने भी अपनी उपस्थिती दर्शाई शोभा यात्रा में गुरूदेव वारकरी महिला मंडल चिंचोलीगवली, समर्थ रामजी बाबा वारकरी मंडल आदि अनेक मंडल भजन करते हुए शामिल हुए रामजी बाबा के जय घोष से शहर गुंजायमान हुआ.
शोभा यात्रा स्वागत महिलाओ ने अपने-अपने घरो के सामने रंगोली साकार कर किया जिससे संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो गया चौक चौराहो पर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया. शोभा यात्रा के समापन के पश्चात काले का किर्तन हुआ और उसके बाद पंजाब बाबा सभाग्रह में मंदिर संस्थान के काम में योगदान देने वाले श्रद्धालुओं का शॉल- श्रीफल भेट कर सत्कार किया गया. शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा की दृष्ट्री से पुलिस ने कडा बंदोबस्त लगाया था अंत में महाप्रसाद का हजारो भााविकों ने लाभ उठाया.
रामजी बाबा पुण्यतिथी महोत्सव व शोभा यात्रा को सफल बनाने संस्थान के अध्यक्ष नंदकुमार कुबडे, सचिव संजय पाटिल, विश्वस्तत केशव कांडलकर, नाना बारसकर, रामभाउ बुले, विठ्ठल एडव, विजय भाकरे, मोेहन मडगे, आदि मान्यवरो सहित शहर की भजन मंडली तथा महिलाओं ने अथक प्रयास किए.

Back to top button