क्रांति दिवस पर रामजी बाबा मंदिर से निकली भव्य रैली

मोर्शी/ दि. 11 – 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर स्थानीय रामजी बाबा मंदिर परिसर से भव्य रैली का आयोजन किया गया था. यह रैली पारंपरिक वाद्य के निनाद में भारत माता का जयघोष करते हुए निकली. रैली का समापन गिट्टी खदान परिसर में किया गया. जिसमें सभी उपस्थितों ने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का पूजन किया. इस समय आदिवासी कृति समिति के सदस्य महेंन्द्र कोडापे, रवि परतेती, रमेश धुर्वे, यशवंत सलामे, कांतिलाल सिरसाम, सौरभ धोते, विक्की उईके, प्रशांत सरयाम, पंकज भलावी, अंकित धुर्वे, रवि भलावी, आर्यन परतेती, रोहन परतेती, दिवाकर ईडपाची उपस्थित थे.





