तिवसा में निकला भव्य ट्रैक्टर मोर्चा
किसानों की मांगों को लेकर जोरदार आंदोलन

तिवसा /दि.1- तिवसा तहसील में किसानों पर आए गीले अकाल के संकट को ध्यान में रखते हुए किसानों ने आज पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर के नेतृत्व में भव्य ट्रैक्टर मोर्चा निकाला. यह मोर्चा सुबह 10 बजे पेट्रोल पंप चौक से तिवसा तहसील कार्यालय तिवसा तक ले जाया गया, जिसमें हजारों की संख्या में किसान, कार्यकर्ता और नागरिक शामिल हुए.
इस मोर्चे के माध्यम से किसानों ने सरकार के सामने अपनी प्रमुख मांगें रखते हुए कहा कि, तिवसा तहसील को गीला अकालग्रस्त घोषित कर किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 की आर्थिक सहायता दी जाए, किसानों के कर्ज तत्काल माफ किए जाएं, फसल बीमा योजना में सुधार कर वास्तविक लाभ दिलाया जाए, जिनकी फसल बर्बाद हुई है, उन्हें मनरेगा योजना के तहत रोजगार मिले, संतरा और सोयाबीन उत्पादक किसानों को नुकसान की भरपाई दी जाए.
इस आंदोलन को सांसद बलवंत वानखड़े समेत अनेक पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला.





