मसानगंज से 72 भक्तों का जत्था अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
जय महाकाल के उद्धोष से भक्तिमय हुआ बडनेरा रेल्वे स्टेशन

* जगदीश गुप्ता ने दिखाई हरी झंडी
अमरावती/दि.12-अमरावती से अमरनाथ यात्रा के लिए 72 भक्तों का जत्था आज सुबह मसानगंज हिंदी स्कूल नंबर 2 के पास से सुबह रवाना हुआ. यात्रा का 30 वां वर्ष है. यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे भक्तों के जत्थे को अमरावती शहर के पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाई. आज सुबह 7 बजे बडनेरा रेलवे स्टेशन से सभी भक्तगणों ने धार्मिक यात्रा की शुरुआत की. इस अवसर पर जय महाकाल के उद्घोष से संपूर्ण रेलवे स्टेशन परिसर भक्तिमय हो गया.
बडनेरा से जगन्नाथ पुरी, जगन्नाथ पुरी से कोणार्क मंदिर, हिंगलाज मंदिर से दिल्ली-जम्मू से रघुनाथ मंदिर होता हुआ श्रीनगर, लाल चौक, गुलमर्ग, सोनमार्ग, रावण की कुलदेवी खीर भवानी होता हुआ बालटाल बाबा अमरनाथ पहुंचेगी. 21 जुलाई को बालटाल से खीर भवानी दर्शन करते हुए डल झील शंकराचार्य मंदिर से से कटरा से वैष्णो देवी से शिवखोड़ी होता हुआ जम्मू, अमृतसर वापसी अकोला होते हुए अमरावती होगी.
अमरनाथ जाने वाले ग्रुप को अमरावती शहर के पूर्व पालक मंत्री जगदीश गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अमर नाथ जाने वाले जत्थे को लेकर जाने वाले रवि पंचम लाल साहू, रीना साहू, संतोष, ज्योति साहू, वैभव साहू, रक्षा साहू, संस्कार साहू, सिमरन साहू, शुभम साहू, रक्षा साहू, सुमित साहू बुरहानपुर, विनोद साहू-बरानपुर, मनोज अग्रवाल नांदेड़, रमेश अग्रवाल, सौरभ साहू, प्रा. सुनील साहू, मालती साहू, मिलन बानापुरे, हर्ष बानपुरे आदि भक्तों का समावेश है. तथा संतोष बेलसर, गणेश बेलसर, राजकिशन लाल, मनोज साहू, अमित ठाकुर, पप्पू साहू, वर्षा साहू, विशाल साहू, हरिदास साहू, राजेश भसीम, अजय भोजराज साहू, विजय मगरोलिया, आतिश बनपुरे, नेहा बनपुरे, राजेश रामदीन साहू, रितेश साहू, कोमल जतरिया, कालू श्रीवास, प्रथम साहू, राहुल साहू, विशाल साहू, वर्षा साहू, प्रतीक साहू, सलोनी साहू, कम्मो साहू, आरती साहू, मनोज दशरथ साहू, साहिल साहू, अनिल साहू, प्रेम भैया, ओम साहू
आदि शिवभक्त अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए है.





