उज्जैन दर्शन को जा रहे दोस्तों की कार का भीषण हादसा

जलगांव में तीन की मौके पर मौत, चार गंभीर घायल

जलगांव/दि.8 – उज्जैन में दर्शन के लिए निकले दोस्तों की कार का जलगांव जिले के चालीसगांव तालुका स्थित कन्नड़ घाट में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक दुर्घटना में अहिल्यानगर जिले के शेवगांव निवासी तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेवगांव के सात दोस्त कार से उज्जैन दर्शन के लिए रवाना हुए थे. इसी दौरान कन्नड़ घाट के तीखे मोड़ पर चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया, जिससे कार गहरी खाई की ओर जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त (चक्काचूर) हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. घायलों को तत्काल नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है.
* धुले-सोलापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर कंटेनरों की आमने-सामने टक्कर, एक चालक की मौत, तीन गंभीर घायल
बीड – धुले-सोलापुर राष्ट्रीय महामार्ग पर गेवराई के पास फ्लायओवर पर दो कंटेनरों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में एक कंटेनर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, छत्रपति संभाजीनगर से बीड की ओर जा रहा एक कंटेनर अचानक विपरीत दिशा में चला गया, जिससे सामने से आ रहे दूसरे कंटेनर से उसकी सीधी टक्कर हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उल्लेखनीय है कि यह स्थान दुर्घटना-प्रवण क्षेत्र माना जाता है. इससे पहले भी इसी स्थान पर कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं. आरटीओ विभाग द्वारा कुछ सुरक्षा उपाय किए गए हैं, बावजूद इसके दुर्घटनाओं में कमी नहीं आई है.

Back to top button