यवतमाल रोड पर मध्यरात्रि को भीषण सडक हादसा, दो की मौत

दोनों मृतक नांदगांव खंडेश्वर के रहनेवाले

* लोणी टाकली थाना क्षेत्र के जलू ग्राम की घटना
अमरावती/दि.16- किसी काम से सोमवार 15 दिसंबर की मध्यरात्रि को अमरावती की तरफ आ रहे दो युवकों की यवतमाल रोड पर जलू ग्राम के पास हुए भीषण सडक हादसे में मृत्यु हो गई. दोनों मृतक युवक नांदगांव खंडेश्वर के रहनेवाले बताए जाते हैं. इस घटना से नांदगांव में शोक व्याप्त हैं. हादसे में मृतकों के नाम मो. अफान मो. इदरिस बुथ (24) और मो. ओसामा मो. मुब्बशीर (24) हैं.
जानकारी के मुताबिक नांदगांव खंडेश्वर निवासी मो. ओसामा और मो. अफान नामक यह दोनों युवक वर्णा कार क्रमांक एमएच 04/एफआर 5567 में सोमवार 15 दिसंबर की देर रात सवार होकर किसी काम से अमरावती की तरफ आ रहे थे. रात के अंधेरे में लोणी टाकली थाना क्षेत्र में आनेवाले जलू ग्राम के पास कार पर से संतुलन बीगडने के कारण कार सडक किनारे पेड से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आवाज से ही रात को कडी थंड में परिसर के नागरिक अपने घरों से बाहर निकलकर घटनास्थल की तरफ दौड पडे. हादसे में कार में सवार दोनों युवकों की मृत्यु हो गई. हादसे में कार को भी काफी नुकसान पहुंचा था. इस भीषण सडक हादसे की जानकारी तत्काल लोणी टाकली पुलिस को दी गई. पुलिस के दल ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमाटर्र्म के लिए अमरावती जिला अस्पताल पहुंचा दिया. रात के समय भी घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. लोणी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं. इस घटना से नांदगांव खंडेेश्वर में शोक व्याप्त हैं.

Back to top button