होटल सुपरवाइजर का कीडनैप कर जंगल में की गई बेदम मारपीट
रात को हुए विवाद के बाद आज दिन में बाईक से होटल पहुंचे आरोपी

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना, 6 अपहरणकर्ताओं पर मामला दर्ज
* संपूर्ण घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद
अमरावती/दि.28- कोई कारण न रहते शराब के नशे में कठोरा रोड स्थित आसरा होटल के सुपर वाईजर के साथ कुछ युवकों ने विवाद किया. पश्चात आज सुबह यह सभी युवक आसरा होटल पहुंचे और वहां से कर्मचारी के साथ सुपरवाईजर के घर पहुंचकर उसकी बेदम पिटाई करने के बाद उसे अगवा कर दुपहिया से शिराला के जंगल में ले गए और वहां उसे बेरहमी से पीटकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. पश्चात आरोपी युवक वहां से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची और जख्मी को पुलिस स्टेशन ले आए. यह पूरा घनाक्रम संबंधित होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी हैं. जख्मी का नाम अमित गायनेर (25) बताया जाता हैं.
जानकारी के मुताबिक कठोरा रोड स्थित पोटे कॉलेज के पास आराधना चौक पर बिल्डर कैलाश गिरोलकर की आसरा होटल हैं. इस होटल में चांदूर रेलवे तहसील का अमित गायनेर (25) नामक युवक सुपरवाईजर है. वह ऑटो रिक्शा भी चालता है और होटल के कामगारों को रात को घर छोडने का काम भी करता है. मंगलवार 27 जनवरी को वह वर्करों को छोडने के बाद ऑटो रिक्शा से होटल के पास स्थित अपनी किराए के घर जा रहा था. तब बीच रास्ते में कुछ युवकों ने उसका ऑटो रोककर गालीगलौच की. अमित ने भी युवकों का विरोध किया. यह विवाद रात को निपट गया था. लेकिन आज बुधवार 28 जनवरी को सुबह 10.30 से 11 बजे के दौरान 6 युवक दुपहिया वाहन पर सवार होकर आसरा होटल पहुंचे. उस समय होटल के काउंटर पर कैशियर रोहित जाधव मौजूद था. उससे होटर के सुपरवाईजर के बारे में पूछताछ की और उसके घर का पता बताने कहा. यह सभी युवक रोहित को अपने साथ अमित का घर बताने के लिए ले गए. अमित के घर पहुंचते ही इन युवकों ने कोई बातचीत न करते हुए अमित से मारपीट की. पश्चात उसे दुपहिया पर बैठाकर होटल पर ले आए. वहां सभी ने उसे पट्टे ने बेदम पीटा फिर वापस दुपहिया पर बैठाकर पोटे कॉलेज के आगे शिराला रोड पर जंगल में ले गए. वहां इन युवकों ने उसके साथ बेदम मारपीट की. दूसरी तरफ होटल के कैशीयर ने घटना की जानकारी अपने मालिक कैलाश गिरोलकर को दी. तब वे तत्काल गाडगे नगर थाना पहुंचे. घटना की जानकारी देने के बाद गाडगे नगर पुलिस ने अमित गायनेर की तलाश शुरू की. तब शिराला मार्ग पर जख्मी अमित गायनेर पैदल आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे तत्काल गाडी में बैठाया और गाडगेनगर थाना ले आए. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की हैं.
* होटल के सीसीटीवी में घटनाक्रम कैद
अमित गायनेर के बारे में पूछताछ करने के लिए दुपहिया वाहन पर सवार होकर आज सुबह 6 युवक पहुंचे थे. उन्होेंने कैशीयर रोहित जाधव से उसके बारे में पूछताछ की. पश्चात रोहित को साथ में उसके घर ले जाकर होटल ले आए और होटल में इन युवकों ने उसकी पट्टे से बेदम पीटाई कर अपहरण कर लिया. यह पूरा घटनाक्रम होटल मे लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. गाडगे नगर पुलिस ने फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज होने की प्रक्रिया शुरू थी.





