शराब के लिए पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

गढचिरोली जिले के पोर्ला ग्राम की घटना

गढचिरोली/दि.23- रिश्तेदारों का विरोध कर जिससे प्रेम विवाह किया, वही पति उसके लिए काल बना. शराब के लिए पैसे न देने पर पत्नी पर पेट्रोल उडेलकर उसे जिंदा जलाने की घटना गढचिरोली जिले के पोर्ला ग्राम में उजागर हुई हैं. एक माह तक मौत से संघर्ष करने के बाद आखिरकार नागपुर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना से गांव में खलबली मच गई हैं. मृतक महिला का नाम प्रियांका सुशील बारसागडे (26) हैं.
जानकारी के मुताबिक प्रियांका चंद्रपुर जिले के सावली तहसील में आनेवाले निलसनी पेड गांव की रहनेवाली थी. 2018 में प्रियांका और सुशील ने परिवार का विरोध कर प्रेमविवाह किया था. शुरूआत में दोनों का घर संसार अच्छा चल रहा था. लेकिन सुशील को शराब की लत लगने से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगे. 16 दिसंबर 2025 को सुशील ने शराब के लिए अपनी पत्नी से पैसों की मांग की. इंकार करते ही सुशील ने उसके साथ बेदम मारपीट करते हुए अलमारी में रखे 2 हजार रुपए निकाल लिए . कुछ समय बाद सुशील घर लौटा तब प्रियांका रसोई घर में काम कर रही थी. गुस्से में रहे सुशील ने पीछे से आकर प्रियांका पर पेट्रोल डाला और उसे जिंदा जला दिया. प्रियांका अपनी जान बचाने के लिए चिखने लगी. तब उसकी आवाज सुनकर पडोसी दौड पडे. तब तक प्रियंका 40 से 50 प्रतिशत झुलस चुकी थी. अपना पाप छुपाने के लिए सुशील ने उस पर चादर डालकर आग बुझाने का दिखावा किया. प्रियांका पर शुरूआत में जिला अस्पताल और पश्चात नागपुर के मेडिकल अस्पताल में उपचार किया गया. हालत गंभीर होने से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन 20 जनवरी को उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया.अपने साथ हुई आपबिती प्रियांका ने अपने पिता अशोक बोलदवार को बताई थी. पिता की शिकायत पर गढचिरोली पुलिस ने आरोपी सुशील बारसागडे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया हैं.

Back to top button