मजदूरी के पैसों के विवाद पर चाकू से हमला

पुणे/दि.20 – मजदूरी के पैसों के विवाद पर युवक पर चाकू से वार किए जाने की घटना नगर मार्ग के वाघोली क्षेत्र में घटित हुई. इस प्रकरण में वाघोली पुलिस ने इन लोगों को गिरफ्तार किया है. हमले में घायल युवक का नाम बीड जिले के निमगांव चौभा निवासी किरण रघुनाथ मुरकूटे (40) हैं.
इस प्रकरण में वाडेबोल्हाई निवासी दीपक अंबादास शिंदे (51), आकाश दीपक शिंदे (25) और प्रेम दीपक शिंदे (24) को गिरफ्तार किया गया हैं. इन संदिग्धों के साथ रहा एक साथी फरार बताया जाता हैं. इस बाबत जख्मी युवक की मां नंदाबाई मुरकुटे (74) ने वाघोली थाने में शिकायत दर्ज की हैं. पुलिस द्बारा दी गई जानकारी के मुताबिक आरोपी और शिकायतकर्ता बीड जिले के आष्टी तहसील के रहनेवाले हैं. किरण मुरकूटे ने आरोपियों से गांव के कुएं की खुदाई करवाई थी. मजदूरी के पैसे देने के कारण पर से उनमें विवाद हो गया था. पैसों के विवाद में आरोपियों में मुरकूटे का मोबाईल झपटकर ले जाने का आरोप शिकायत में किया गया हैं.





