सीढियों से पैर फिसलने से गिरे मजदूर की मौत

राजापेठ थाना क्षेत्र के मधुसूदन कॉलोनी की घटना

अमरावती/दि.3 – राजापेठ थाना क्षेत्र के साई नगर के गजानन महाराज मंदिर के पास मधुसूदन कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य स्थल पर तीसरी मंजील से सीढियों से नीचे उतरते सयम पैर फिसलने से नीचे गिरकर घायल हुए 34 वर्षीय मजदूर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरा मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार 2 सितंबद को दोपहर में घटित हुई. मृतक मजदूर का नाम धारणी तहसील के तांगडा ग्राम निवासी शेरवान शामलाल धुर्वे है.
जानकारी के मुताबिक मृतक मजदूर शेरवान धुर्वे (34) यह पिछले 6-7 माह से अमरावती में निर्माणकार्य स्थल पर मजदूरी का काम करता था. वह मधुसूदन कॉलोनी में चल रहे निर्माणकार्य स्थल पर मजदूरी का काम कर रहा था और वहीं पर रहता था. मंगलवार 2 सितंबर को वह तीसरी मंजिल पर सोया था तब बारिश आने से वह सीढियों से नीचे उतर रहा था तब पैर फिसलने से ईटों के ढेर पर गीर पडा. इस हादसे में उसे गंभीर चोटे आ गई. उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. हालत नाजूक रहने से उसे डॉक्टरों ने डॉ. पंजाबराव देशमुख अस्पताल में ले जाने को कहा. एंबुलन्स की तलाश करते समय शेरवान धुर्वे ने जिला अस्पताल में ही दम तोड दिया. मृतक के चचेरे भाई अशोक रामु धुर्वे (24) की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button