लक्ष्मण स्मृति में लगा इच्छुकों का मेला, बीजेपी के दर्जनों ने उठाए फार्म

अमरावती– महापालिका चुनाव की हलचल तेज होते हुए भारतीय जनता पार्टी के राजापेठ स्थित कार्यालय में इच्छुकों का रेला पहले ही दिन उमडा और दर्जनों टिकटार्थियों ने पार्टी के उम्मीदवारी आवेदन शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के हस्ते प्राप्त किए. उस समय की चित्रमय झलकियां कैमरे में ली है हमारे प्रेस फोटोग्राफर शुभम अग्रवाल ने.

Back to top button