पुलिस मुख्यालय पर हुई शानदार परेड और मान्यवरों का शासन ने किया सत्कार

अमरावती – गणतंत्र दिवस के मौके पर आज सबेरे मुख्य शासकीय कार्यक्रम इस बार पुलिस मुख्यालय मैदान पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे के हस्ते और उपस्थिति में बडे ही हर्षोल्लास से हुआ. उस अवसर की चित्रमय झलकियां. जिसमें निकाली गई विविध बलों की सशस्त्र परेड, विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कवायद और अतिथियों के सत्कार.





