मविआ में पडी बडी फूट

उद्धव के साथ गठबंधन नहीं करेगी कांग्रेस

* मुंबई मनपा के चुनाव को लेकर हुआ निर्णय
* कांग्रेस नेता भाई जगताप ने किया दावा
मुंबई/दि.22 – मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाई जगताप ने स्पष्ट किया है कि आगामी चुनाव में कांग्रेस न तो उद्धव ठाकरे गुट के साथ गठबंधन करेगी और न ही राज ठाकरे की मनसे के साथ. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस मुंबई में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.
मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके वरिष्ठ नेता भाई जगताप ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव नेताओं के नहीं, बल्कि स्थानीय कार्यकर्ताओं के चुनाव होते हैं. इसलिए यह निर्णय कार्यकर्ताओं पर छोड़ना चाहिए कि वे किसके साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि इस विषय पर राय वे कांग्रेस की राजनीतिक कामकाज समिति की बैठक में रमेश चेन्निथला के समक्ष भी रख चुके हैं. जिनके सामने स्पष्ट तौर पर कहा गया कि, हमें बीएमसी के चुनाव हेतु न तो उद्धव ठाकरे के साथ जाना चाहिए और न ही राज ठाकरे के साथ. कांग्रेस ने आज तक कभी भी यह नहीं कहा कि राज ठाकरे को साथ लेंगे. जब उद्धव ठाकरे महाविकास आघाड़ी में शामिल हुए थे, तब शिवसेना अकेली थी, लेकिन अब दो शिवसेना हैं. इसलिए फैसला स्थानीय कार्यकर्ताओं पर ही छोड़ना चाहिए. भाई जगताप ने यह भी दावा किया कि मुंबई कांग्रेस के ज्यादातर कार्यकर्ता इस बार अकेले लड़ना चाहते हैं.
वहीं, कांग्रेस मीडिया सेल प्रमुख सचिन सावंत ने कहा कि हाईकमान सभी से चर्चा कर उचित निर्णय लेगा, लेकिन स्थानीय नेतृत्व की राय को गंभीरता से लिया जाएगा. ऐसे में मुंबई मनपा चुनावों में एक बार फिर से गठबंधन की राजनीति पर गंभीर सवाल उठ गए हैं तथा कांग्रेस की यह घोषणा आने वाले दिनों में महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा मोड़ ला सकती है.

Back to top button