आशीर्वाद समारोह में स्टेज पर चढकर दूल्हे को चाकू घोंपा

बडनेरा शहर के साहिल लॉन की घटना

* हमलावर युवक और उसका साथी कैमरे में कैद
* समारोह में मची खलबली, आरोपी फरार
अमरावती/ दि.12- बडनेरा शहर के जुनी बस्ती साहिल लॉन में जारी आशीर्वाद समारोह के दौरान एक युवक ने स्टेज पर चढकर दूल्हे पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया. इस हमले में दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया. अचानक हुए इस जानलेवा हमले से मंच पर उपस्थित मेहमानों समेत समस्त समारोह में अफरा तफरी मच गई. गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया. हमले के बाद आरोपी युवक बाहर खडे अपने साथी के साथ दुपहिया पर सवार होकर भाग गया. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. बडनेरा पुलिस फरार दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक मनपा में स्वास्थ्य निरीक्षक के रूप में कार्यरत रहते स्वेच्छा निवृत्ति लेनेवाले बडनेरा शहर के जुनी बस्ती तिलक नगर निवासी राम समुद्रे के दोनों बेटे सुजल समुद्रे और सोनु समुद्रे का विवाह अंजनगांव सुर्जी में हुआ. दोनों बेटों का बडनेरा शहर के साहिल लॉन में मंगलवार 11 नवंबर की रात आशीर्वाद समारोह रखा गया था. यह समारोह जारी रहते तिलक नगर में ही रहनेवाला राघव जीतेन्द्र बक्शी नामक युवक काला जैकेट पहने हुए मंच पर चढा और उसने वहां उपस्थित लोग कुछ समझ पाते इसके पूर्व ही दूल्हे सुजल राम समुद्रे पर चाकू निकालकर तीन वार कर दिए. हमलावर युवक ने दूल्हे के पेट और जांघ पर यह वार किए. चाकू से हमला करने के बाद हमलावर युवक मंच से सटकर स्थित मार्ग से भागता हुआ बाहर खडे अपने एक अन्य साथी के साथ दुपहिया पर सवार होकर भाग गया. यह घटना रात 10.30 बजे के दौरान घटित हुई. हमले के बाद भाग रहे इस हमलावर युवक का जख्मी दूल्हे के पिता ने काफी दूरी तक पीछा भी किया. तब इस हमलावर युवक ने उन पर भी चाकू तानकर मारने का प्रयास किया. यह पूूरा घटनाक्रम आशीर्वाद समारोह में लगाए गये ड्रोन कैमरे में कैद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. आशीर्वाद समारोह में मेहमानों समेत सभी नागरिकों में अफरा- तफरी मच गई थी. गंभीर रूप से घायल दूल्हे सुजल समुद्रे को तत्काल अमरावती शहर के निजी अस्पताल में ले जाया गया. बडनेरा पुलिस फरार दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इस घटना से समूचे बडनेरा शहर में हडकंप मच गया है.
जख्मी दूल्हे को लगे 17 टाके
सूत्रों के मुताबिक राम समुद्रे के जख्मी छोटे बेटे सुजल समुद्रे को तत्काल अमरावती निजी अस्पताल में ले जाने के बाद उपचार शुरू किया गया. उसे 17 टाके लगे हैं. उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जाती है. लेकिन मामूली कारण पर से आरोपी राघव बक्शी द्बारा मंच पर चढकर दूल्हे को चाकू मारने की घटना से खलबली मच गई है.
बारात में हुआ था विवाद
सूत्रों के मुताबिक राम समुद्रे के दोनों बेटे सोनु समुद्रे और सुजल समुद्रे का विवाह अंजनगांव सुर्जी में दो दिन पूर्व किया गया. परिवार में खुशी का माहौल था. बैंड बाजे के को लेकर सुजल और हमलावर युवक के बीच मौखिक विवाद हो गया था. तब हमलावर युवक राघव बक्शी ने उसे धमकी दी थी कि वह आशीर्वाद समारोह में मंच पर चढकर उसे चाकू मारेगा. यही द्बेष भावना दिल में रख राघव बक्शी मंगलवार 11 नवंबर की रात अपने साथी के साथ लाल रंग की दुपहिया पर सवार होकर साहिल लॉन पहुंचा और मंच पर चढकर उसने सुजल समुद्रे को चाकू घोंप दिया.
बडनेरा की तरफ भागे हमलावर
साहिल लॉन के आशीर्वाद समारोह में दोनों दूल्हों के कार्यक्रम के लिए ड्रोन कैमरा लगाया गया था. हमलावर राघव द्बारा सुजल समुद्रे पर हमला करने के बाद ड्रोन कैमरे से इस हमलावर युवक का पीछा किया गया. वह मंच के पीछे के गेट से अपने साथी के साथ दुपहिया पर सवार होकर भागता दिखाई दे रहा है. इस दौरान जख्मी दूल्हे के पिता राम समुद्रे उसे पकडने के लिए दौडते दिखाई दे रहे हैं. दुपहिया तक पीछा कर हमलावर युवक को पकडने का प्रयास करते समय वह युवक चाकू निकालकर राम समुद्रे को भी मारने का प्रयास करते हुए भागता हुआ कैमरे में दिखाई दे रहा है. दोनों आरोपी साहिल लॉन से निकलने के बाद बडनेरा की तरफ भागते दिखाई दे रहे हैं.
आला अफसरों ने किया घटनास्थल का जायजा
आशीर्वाद समारोह में दूल्हे पर चाकू से हमला होने की घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, श्याम घुगे, सहायक पुलिस आयुक्त कैलाश पुंडकर, बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण के दल ने भेंट देकर वहां का जायजा किया और ड्रोन कैमरे के फुटेज लेकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.

Back to top button