अवैध धंधे पर रेड मारने गई पुलिस के सामने व्यक्ति ने खुद का गला काटा

जख्मी के परिजनों ने पुलिस पर लगाया बेरहमी से मारपीट का आरोप

* पुलिस महकमें में मचा हडकंप, जख्मी पर जिला अस्पताल में उपचार जारी
* नागपुरीगेट थाना क्षेत्र के यास्मीन नगर गली नंबर 2 की घटना
अमरावती/दि.22- आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए पुलिस द्बारा हर दिन शराब का अवैध व्यवसाय करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही हैं. इसी के तहत आज सोमवार 22 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे के दौरान क्राईम ब्रांच के दो जवान नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के यास्मीन नगर गली नंबर 2 में अवैध शराब व्यवसायी के यहां छापा मारने गए तब संबंधित व्यक्ति ने अपना गला काटकर खुद को गंभीर रूप से घायल कर दिया. लेकिन जख्मी की पत्नी और उसके बेटे ने इन जवानों द्बारा मारपीट कर घायल किया रहने का आरोप किया है. जख्मी को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उस पर उपचार जारी है. इस घटना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया हैं. जख्मी का नाम शेख अकील शेख गफूर (55) हैं.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10.30 बजे के दौरान क्राईम ब्रांच के दौरान जवान मंगेश लोखंडे और सतिश देशमुख नामक जवान यास्मीन नगर गली नंबर 2 में अवैध शराब व्यवसायी शेख अकील शेख गफुर के यहां छापा मारने के लिए गए तब बताया जाता है कि इन जवानों ने दो पेटी देशी शराब पकडी. लेकिन शेख अकील का बोलना था कि उन पर कार्रवाई न की जाए. लेकिन दोनों जवानों का कहना था कि ऐसा नहीं हो सकता. तब शेख अकिल ने अचानक ही अपना गला काट लिया. गंभीर रूप से घायल होने के कारण दोनों जवानों में हडकंप मच गया और वे जख्मी को अस्पताल ले जाने का प्रयास करने लगे. लेकिन घटनास्थल पर परिसर के नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. और तनाव निर्माण होता जा रहा था. जब इन जवानों ने तत्काल नागपुरी गेट पुलिस को सूचित किया. जानकारी मिलते ही नागपुरी पुलिस का दल घटनास्थल आ पहुंचा और जख्मी को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया. जहां उस पर उपचार जारी हैं. इस घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में क्राईम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण अपने दल के साथ पहुंच गए. साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी अस्पताल में भेंट देकर जख्मी से पूछताछ की. जख्मी के परिजन और रिश्तेदार भी बडी संख्या में अस्पताल में मौजूद थे. इन परिजनों का कहना था कि क्राईम ब्रांच के दोनों जवानों ने बे वजह घर में कोई सदस्य न रहते घुसकर पैसों की मांग की.तभी शेख अकील वहां पहुंचे तो उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस कारण दोषी दोनों जवानों पर कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.
* जख्मी पर है अनेक मामले दर्ज
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जख्मी शेख अकील पर अनेक मामले दर्ज है. वह काफी समय से शराब का अवैध व्यवसाय करता है. इसके पूर्व भी जब पुलिस कार्रवाई करने गई थी तब उसने विद्युत प्रवाहित तार पकडकर खुद को जला लिया था. जबकि जख्मी के परिजनों का कहना है कि शेख अकील ने पिछले तीन माह से शराब का अवैध व्यवसाय बंद कर दिया था और वे ऑटो रिक्शा चलाते हैं. उनका बेटा शेख जमील शेख अकील भी ऑटो रिक्शा चलाता है. दोनों जवान जब घर पहुंचे तब वे मौजूद नहीं थे. घर में शेख जमीन की मां और पत्नी ही थी. उनके द्बारा दी गई जानकारी पर वे तत्काल घर पहुंचे थे. घर पहुंचते ही पुलिस ने मारपीट शुरू कर दी.

Back to top button