घर के सामने टहल रहे व्यक्ति को चाकू मारा

फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के लघुवेतन कॉलोनी की घटना

अमरावती/दि.22 – रात को खाना खाने के बाद अपने दोस्त के साथ घर के सामने टहल रहें एक व्यक्ति को दुपहिया पर सवार होकर आए एक युवक ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस ने अज्ञात 4 युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.
जानकारी के मुताबिक लघुवेतन कॉलोनी निवासी आर्यन प्रमोद गाठे यह मंगलवार 21अक्तूंबर की रात खाना खाने के बाद अपने दोस्त के साथ घर के सामने रोड पर टहल रहा था तक एक दुपहीया पर सवार 4 युवक अचानक वहां पहुंचे और उनमे से एक युवक ने चाकू निकालकर आर्यन के पैर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. हमले के बाद चारों युवक वहां से दुपहीया पर सवार होकर भाग गए. इस हमले में घायल आर्यन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने चारो अज्ञात युवको के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (2), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की हैं.

Back to top button