शराब पिने से इंकार करने पर चाकू से हमला

यवतमाल जिले के आर्णी शहर की घटना

आर्णी /दि.11 – शराब पिने से इंकार करने के मामूली कारण पर से एक व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना गुरूवार 9 अक्तूबर को दोपहर में 2.30 बजे के दौरान आर्णी शहर के जुना बैल बाजार परिसर के मंदिर के पास घटित हुई. इस हमले में शेेंदूरसणी ग्रामनिवासी मधुकर तुकाराम जाधव (55) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के मुताबिक मधुकर जाधव 9 अक्तूबर को बैलजोडी खरीदने के लिए जुना बैल बाजार में आया था. तब सातारा निवासी मोहन पवार (43) नामक व्यक्ति उसके पास पहुंचा. उसने जाधव को शराब पीने के लिए चलने कहां. लेकिन मधुकर ने इंकार कर दिया. इस कारण उनमें विवाद होने लगा. घुस्से में मोहन पवार ने जाधव के पेट में चाकू घोप दिया. इस घटना से जुना बैल बाजार में खलबली मच गई. जख्मी को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. इस प्रकरण में जख्मी के बेटे प्रवीण जाधव (28) की शिकायत के आधार पर आर्णी पुलिस ने आरोपी मोहन पवार के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button