घाटलाडकी में घर में घूसकर व्यक्ति की हत्या
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार

बेलोरा/दि.20 – शराब के नशे में गालीगलौच करने के कारण पर से तीन आरोपियों ने घर में घुसकर 65 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. यह घटना 18 दिसंबर की रात घाटलाडकी में घटित हुई. ब्राम्हणवाडा थडी पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. घटना में मृत व्यक्ति का नाम महादेव बारकाजी कुरवाडे (65) हैं. जबकि गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनिल चैतराम कुरवाडे (46), संतोष शंकरराव कुरवाडे (43) और प्रकाश गणपत कुरवाडे (45) हैं.
जानकारी के मुताबिक 18 दिसंबर को महादेव कुरवाडे शराब के नशे में धूत होकर पडोस में रहनेवाले अनिल, संतोष और प्रकाश कुरवाडे के साथ गालीगलौच कर रहा था. इस बात पर से संतप्त हुए तिनों आरोपियों ने महादेव कुरवाडे के घर में घुसकर उसे लाठी और लाथोघूसों से बेदम पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. महादेव कुरवाडे के घर में कोई सदस्य न रहने से उसे काफी समय तक कोई दवाखाने नहीं ले गया था. शाम 5 बजे जब उसे चांदूर बजार के ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया तब वहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस घटना की शिकायत मृतक के बेटे सतीश कुरवाडे (40) ने ब्राम्हणवाडा थडी थाने में दर्ज की. शिकायत के आधार पर थानेदार प्रशांत जाधव ने तिनों आरोपियों के खिलाफ मनुष्यवध का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया हैं. मृतक महादेव कुरवाडे का पोस्टमार्टम अमरावती जिला अस्पताल में किया गया. पश्चात शुक्रवार को दोपहर में शव रिश्तेदारों को सौंपने के बाद शाम को उस पर घाटलाडकी में अंतिम संस्कार किया गया.





