मोबाईल हैक कर ऑनलाइन ठगी करनेवाला झारखंड से गिरफ्तार

साइबर पुलिस दल की कार्रवाई

* 10 क्रेडिट और डेबीट कार्ट, पासबुक व चेकबुक किए जब्त
अमरावती/दि.17-शहर के श्री राधे ऑईलमील के संचालक का मोबाईल हैक कर 16 लाख 53 हजार रुपए की ऑनलाईन ठगी करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को झारखंड के जामतारा गांव से सायबर पुलिस के दल ने गिरफ्तार किया हैं. इस जालसाज के पास से 10 क्रेडिट व डेबीट कार्ट, दो पासबुक, दो चेकबुक, कुछ आधारकार्ड के झेरॉक्स, दो मोबाईल और नकद साढे 14 हजार रुपए जब्त किए गए हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मृणाल बलाईचंद्र पांडे (26) हैं.
जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को अमरावती शहर के श्री राधे ऑइल मिल के संचालक के वॉट्सअ‍ॅप पर पानी का कनेक्शन काटने का फर्जी संदेश भेजकर एपी के फाईल लिंक के जरिए मोबाइल हैक कर 16 लाख 53 हजार 31 रुपए 86 पैसे निकालकर ऑनलाइन ठगी की गई थी. इस प्रकरण में साइबर पुलिस स्टेशन में 14 नवंबर को मामला दर्ज किया गया हैं. जांच करते समय पता चला की ठगी गई कुछ रकम क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर की गई हैं. यह अपराध किसी एक व्यक्ति द्बारा न करते हुए सोची समझी साजिश के तहत अनेक अपरोपियों ने मिलकर किया हैं. जांच में यह भी उजागर हुआ कि शिकायतकर्ता के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से हुए कुल 9 व्यवहारों में से दो व्यवहार 12 नवंबर को आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किए गए. पश्चात आरबीएल बैंक क्रेडिट कार्ड का विवरण विविध एजेंट की तरफ से गिरफ्तार आरोपी मृणाल पांडे तक पहुंचाया गया. पश्चात आरोपी मृणाल पांडे ने 12 नवंबर को संबंधित क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर ठगे गए पैसों से व्यवहार किया. यह आरोपी झारखंड के जामतारा जिले में आनेवाले हरीराखा ग्राम का निवासी रहने का पता चलने पर साईबर पुलिस स्टेशन के सहायक निरीक्षक अनिकेत कासार, जवान विशाल यादव, रोशन लकडे, अनिकेत वानखडे और अश्विन यादव के दल ने जामतारा जिले में पहुंचकर मृणाल पांडे को गिरफ्तार कर लिया. उसकी घर की तलाशी लेने पर 10 डेबीट व क्रेडिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक, कुछ आधार कार्ड की झेरॉक्स, दो मोबाईल फोन व नकद 14 हजार 500 रुपए जब्त किए गए. इस आरोपी के संपर्क सायबर अपराध करनेवाले अंतरराज्यीय गिरोह के साथ है. इस आरोपी को सायबर पुलिस का दल अमरावती ले आया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Back to top button