देशी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस के साथ तडीपार को दबोचा
चोरी की दुपहिया बरामद, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

अमरावती/ दि. 30 – अनेक संगीन मामलों में शामिल रहने के कारण शहर से तडीपार किए जाने के बावजूद आरोपी शहर में हथियार लेकर घुमता हुआ दिखाई देने पर बुधवार 29 अक्तूबर की देर शाम क्राइम ब्रांच के दल ने नागपुरी गेट के एकेडमी के हाईस्कूल के मैदान के पास से इस कुख्यात को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी रिवाल्वर, जिंदा कारतूस और चोरी की दुपहिया जब्त की है. गिरफ्तार किए गये आरोपी का नाम पठान चौक निवासी शेख शहबाज शेख कलीम उर्फ मुरारी (24) है.
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच के दल को जानकारी मिली थी कि नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के अकेडमी हाईस्कूल के मैदान पर तडीपार आरोपी शेख शहबाज दुपहिया वाहन के साथ खडा है और उसके पास देशी कट्टा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने जाल बिछाकर शेख शहबाज शेख कलीम को दबोच लिया. उसकी दुपहिया की तलाशी लेने पर एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए. साथ ही चोरी की दुपहिया भी जब्त कर ली. जब्त किए गये माल की कीमत 1 लाख 90 हजार रूपए बताई जाती है. पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण कर आरोपी को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया है. यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक अमोल कडू, सुनील लासूरकर, गजेन्द्र ढेवले, दीपक सुंदरकर, अतुल संदेह, शेख जहीर, सूरज चव्हाण, चेतन कराले, राजीक रायलीवाले ने की.
आरोपी ने पठान चौक पर किया उत्पात
सूत्रों ने बताया कि आरोपी शेख शहबाज ने पठान चौक पर वसीम नामक व्यक्ति से झगडा करते हुए काफी हंगामा मचाया. उस समय बडी संख्या में नागरिक जमा हो गये थे. लेकिन तडीपार आरोपी मौका देखकर भाग गया था. आरोपी शेख शहबाज पर इसके पहले दो हत्या समेत अनेक संगीन अपराध दर्ज है. उसकी इसी अपराधिक पुष्ठभूमि को देखते हुए उसे तडीपार किया गया था. लेकिन नियमों का उल्लंघन कर शहर में प्रवेश कर हथियार साथ में लेकर घूमते समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.





