उमरी ममदापुर में महिला से छेडछाड करने वाले के साथ मारपीट

अंजनगांव सुर्जी/दि.7 – अंजनगांव सुर्जी तहसील के उमरी ममदापुर की विवाहित महिला का पति भजन किर्तन के लिए गया देख घर में घुसकर सो रही महिला से छेडछाड करनेवाले युवक को महिला के भाई और पति ने लाथोघुसो से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
जानकारी के मुताबिक उमरी ममदापुर में रहनेवाली 29 वर्षीय महिला का पति 4 अक्तूबर को भजन- किर्तन के लिए गया था. तब रात 10.45 बजे के दौरान पडोस में रहनेवाला कुणाल वडतकर (29) नामक युवक महिला के घर में घुसा और उसके साथ छेडछाड की. जख्मी कुणाल के भाई की शिकायत के मुताबिक पीडित महिला का घर और उसके चचेरे भाई का घर आमने-सामने हैं. 4 अक्तूबर को महिला के घर में विवाद होने का आवाज आ रहा था. कुणाल के साथ महिला का भाई और पति और पीडित महिला मारपीट कर रहे थे. महिला के पति ने कुणाल के सीर पर ईट मारकर उसे घायल कर दिया और गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी. घटनावाले दिन पडोसी महिला के घर दशहरे का सोना देने के लिए गया था ऐसा कुणाल का कहना हैं. उस समय उसने घर की खिडकी से महिला के घर में भीतर देखा इस कारण पर से उसके साथ मारपीट की गई. जख्मी युवक पर परतवाडा में डॉ. उभाड के यहां उपचार किया गया. पश्चात उसे अमरावती पीडीएमसी में रेफर किया गया. पुलिस ने परस्पर विरोधी शिकायत पर दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button