लिफ्ट देने के नाम पर महिलाओं को लुटनेवाला धरा गया

कुख्यात अपराधी मनीष जोशी चढा पुुलिस के हत्थे

* रास्ते से गुजर रही अकेली बुजूर्ग महिलाओं को बनाता था शिकार
* कहीं छोड देने का झांसा देकर करता था लूटपाट व छेडछाड
* मनीष के खिलाफ शहर व ग्रामीण पुलिस में दर्जनभर मामले दर्ज
* क्राइम ब्रांच के दल ने मनीष को लिया हिरासत में
अमरावती/दि.11 – विगत अनेक दिनों से शहर सहित शहर से सटे ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते से अकेली गुजर रही 50 वर्ष से अधिक आयु वाली बुजूर्ग महिलाओं को दुपहिया वाहन पर लिफ्ट देते हुए कहीं छोड देने का झांसा देकर उनके साथ किसी निर्जन व सुनसान स्थान पर लूटपाट करने के साथ ही छेडछाड व विनयभंग किए जाने की घटनाए बडे पैमाने पर घटित हो रही थी. जिसे लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर शहर पुलिस की अपराध शाखा ने जांच करते हुए मनीष अनिल जोशी (33, पार्वती नगर) नामक आरोपी को धर दबोचा. जिसके खिलाफ शहर सहित ग्रामीण पुलिस थानो में चोरी, लूटपाट, छेडछाड व विनयभंग की धाराओं के तहत पहले से ही दर्जनों अपराध दर्ज है.
इस संदर्भ में पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक विगत कुछ दिनों से एक अज्ञात युवक दुपहिया वाहन पर सवार होकर रास्ते से गुजर रही मध्यम आयु वाली बुजूर्ग महिलाओं के पास पहुंचता है और खुद को उनका परिचित बताते हुए कहां जा रहे हो, ऐसा पुछने के साथ ही उस जगह पर छोड देने की बात कहते हुए उन्हें अपने दुपहिया वाहन पर बिठा लेता है. जिसके बाद रास्ते में किसी सुनसान स्थान पर दुपहिया वाहन रोककर उक्त युवक द्वारा उन महिलाओं के पास से सोने-चांदी के गहने व नकद रकम लूटने के साथ ही उनके साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास भी किया जाता है. ऐसी घटनाओं को लेकर राजापेठ, सिटी कोतवाली, भातकुली, नांदगांव पेठ, खोलापुरी गेट सहित ग्रामीण पुलिस के शिरखेड व मोर्शी पुलिस थानो में कई शिकायते दर्ज हुई थी. जिनमें शिकायतकर्ता महिलाओं द्वारा आरोपी के हुलिए को लेकर जो जानकारी दी गई थी, उसे ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस की अपराध शाखा ने इसी तरह के मामलो को लेकर पहले से पुलिस के रिकॉर्ड पर रहनेवाले मनीष अनिल जोशी के नाम को खंगालना शुरु किया, तो पता चला कि, इन दिनों मनीष जोशी अपने माता-पिता व भाई के साथ कठोरा नगर परिसर में रहता है और कई बार रात के समय अपनी पहचान छिपाकर घर से बाहर निकलता है. जिसके बाद वह देर रात तक अपने घर वापिस भी नहीं लौटता. जिसके बाद अपराध शाखा को पता चला कि, 10 दिसंबर की रात मनीष जोशी अपनी होंडा शाईन बाइक पर सवार होकर शेगांव नाका परिसर में आनेवाला है, तो पुलिस ने अपना जाल बिछाकर उसे तुरंत ही अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ करनी शुरु की, तो मनीष जोशी ने नांदगांव पेठ, भातकुली, सिटी कोतवाली, शिरखेड व मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्रों में रास्ते से अकेली गुजर रही बुजूर्ग महिलाओं को लिफ्ट देने के बहाने उनके साथ लूटपाट व छेडछाड किए जाने के अपराधों को लेकर कबूली दी. इसके अलावा मनीष जोशी के खिलाफ पहले से राजापेठ पुलिस थाना में 7 व खोलापुरी गेट पुलिस थाने में 1 अपराधिक मामला दर्ज रहने की जानकारी भी सामने आई है. इसके चलते पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढाना शुरु कर दिया है.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल, गणेश शिंदे व श्याम घुगे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे तथा पुलिस कर्मी फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, प्रशांत मोहोड, सैयद नाजीम, रंजीत गावंडे व चालक पुलिस कर्मी प्रभात पोकले के पथक द्वारा की गई.

Back to top button