शादीशुदा पड़ोसी ने 23 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया

एकतरफा प्रेम का खौफनाक अंजाम, मानकापुर क्षेत्र की घटना से नागपुर दहल उठा

नागपुर/दि.22 – शहर के मानकापुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत गोधणी इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एकतरफा प्रेम में पागल शादीशुदा पड़ोसी ने 23 वर्षीय युवती की निर्मम हत्या कर दी और बाद में इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसका शव पंखे से लटका दिया. इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मृत युवती का नाम प्राची खापेकर (उम्र 23 वर्ष) है, जबकि आरोपी का नाम शेखर ढोरे (उम्र 38 वर्ष) बताया गया है. विशेष बात यह है कि आरोपी विवाहित है और मृतका का पड़ोसी था.
जानकारी के मुताबिक प्राची खापेकर गोधणी स्थित कलेक्टर कॉलोनी की राजलक्ष्मी सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहती थी और बीए की पढ़ाई कर रही थी. इसके साथ ही वह आरोपी की पत्नी के साथ सिलाई का काम भी करती थी. इसी जान-पहचान का फायदा उठाकर आरोपी शेखर ढोरे ने प्राची से नजदीकी बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन जब प्राची को उसके इरादों का अंदाजा हुआ तो उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी. मंगलवार सुबह जब प्राची घर में अकेली थी, तभी आरोपी उसके घर पहुंच गया. दोनों के बीच जोरदार बहस हुई, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई. गुस्से में आकर शेखर ने प्राची का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मौत की पुष्टि होने के बाद आरोपी ने ओढ़नी से फंदा बनाकर उसका शव छत के पंखे से लटका दिया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे, और फिर मौके से फरार हो गया.
कुछ समय बाद जब प्राची के परिवारजन घर लौटे तो यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गए और तुरंत मानकापुर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रारंभ में आत्महत्या का संदेह जताया गया, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट के निशान और गले पर दबाव के निशान मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि यह मामला हत्या का है. इसके बाद पुलिस ने जांच की दिशा बदलते हुए संदेह के घेरे में आए शेखर ढोरे को हिरासत में लिया. कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्या से मानकापुर और गोधणी इलाके में भय का वातावरण फैल गया है. एकतरफा प्रेम से उपजी इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Back to top button