तीन माह पहले विवाहित युवती की आत्महत्या
जूना धामणगांव में खलबली

* परिजनों ने नहीं लिया अभी कोई आक्षेप
धामणगांव रेलवे/ दि. 22- दत्तापुर थाना अंतर्गत जूना धामणगांव ग्राम पंचायत के कार्यालय के पीछे मात्र तीन माह पहले विवाहित युवती की आत्महत्या से आज दोपहर खलबली मची. पुलिस ने अकस्मात मृत्यु का केस दर्ज किया है. समाचार लिखे जाने तक युवती के पीहर पक्ष द्बारा कोई आक्षेप या आरोप नहीं किया गया था.
मृतका का नाम आशिया शेख नजर (20) है. उसका गत मई माह में यहां के किसान शेख नजर से विवाह हुआ था. वह घर से बाहर कम ही निकलती थी. आज दोपहर 12 बजे आशिया के अपने बेडरूम में फांसी लगा लेने का मामला उजागर हुआ तथापि तत्काल उसके खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया. दत्तापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और पडताल शुरू की. समाचार लिखे जाने तक आशिया के मायके वाले मंगरूल दस्तगीर से पहुंच गये थे. ृ





