संतान न होने पर विवाहिता पर अत्याचार
पति समेत पांच लोगों पर मामला दर्ज

अमरावती/दि.23 – संतान न होने के कारण एक 27 वर्षीय विवाहिता पर ससुराल में शारीरिक व मानसिक अत्याचार किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं. यह प्रताडना तिवसा थाना क्षेत्र में की गई. विवाहिता ने अमरावती मायके पहुंचकर फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक 27 वर्षीय पीडिता का विवाह 2016 में रोशन (34 वर्षीय, निवासी देहानी) से हुआ था. विवाह के बाद कुछ समय तक सुख-सुविधाओं से रहने के बाद, उसके ससुराल वालों ने संतानहीनता को लेकर उसे ताने मारने शुरू कर दिए. तुम्हारे बच्चे नहीं हैं, तुमने वैवाहिक जीवन में कुछ हासिल नहीं किया है कहते हुए, उसके पति, सास, ननद ने मिलकर उसे परेशान करना शुरू कर दिया. कुछ दिन पहले, जब पीड़िता की तबीयत बिगड़ गई, तो उसे बिना दवा दिए मायके से निकाल देने की धमकी दी गई. ससुराल वाले उसे गाड़ी में बिठाकर घर से बाहर ले गए. इतना ही नहीं, पीड़िता ने गंभीर आरोप लगाया है कि उसके कपड़े, सोने के गहने, मोबाइल और यहां तक कि जूते भी छीन लिए गए.
इस उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त कार्यालय की महिला सेल में शिकायत दर्ज कराई थी. परामर्श के प्रयास विफल होने के बाद, फ्रेजरपुरा पुलिस ने अंततः पति रोशन, सास और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 (ए) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन की कांस्टेबल संगीता मोरे इस मामले की जांच कर रही है.