बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता पर अत्याचार

धारणी तहसील की घटना

धारणी/दि.7 – धारणी थाना क्षेत्र के एक गांव में 24 वर्षीय विवाहिता पर उसकी बच्ची को जान से मारने की धमकी देते हुए 27 वर्षीय युवक ने अनेक बार दुष्कर्म किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रवि प्रकाश जावरकर (27) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पीडिता द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक उस पर शारीरिक अत्याचार 31 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2025 तक चलते रहे. रवि जावरकर 24 वर्षीय महिला के घर में घूसा और उसके साथ जबरदस्ती की. पश्चात उसे समाज में बदनाम करने और बच्ची को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर बार-बार लैंगिक अत्याचार किए. यह अत्याचार असहनीय होने के बाद उसने धारणी थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. धारणी पुलिस ने 5 जनवरी की रात शिकायत दर्ज कर आरोपी रवि जावरकर को गिरफ्तार किया हैं. मामले की जांच धारणी के थानेदार के मार्गदर्शन में चल रही हैं.

Back to top button