महापरिनिर्वाण दिवस पर मोर्शी में हुई सामूहिक अभिवादन सभा

मोर्शी /दि.8– संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय जयस्तंभ चौक पर प्रा. आनंद तायडे के अध्यक्षता के तहत डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक समिति तथा फुले, शाहू, आंबेडकर विचारमंच की ओर से सामूहिक अभिवादन सभा ली गई. जिसमें क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार, पूर्व पंस सभापति विक्रम ठाकरे तथा दादाराव उईके, मोहन मडघे, संदीप रोडे, नितिन उमाले व भूषण कोकाट सहित मोर्शी शहर के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस अवसर पर संचालन देवेंद्र खांडेकर अभिवादन गीत बंटी नागले व आभार प्रदर्शन विनोद गेडाम द्वारा किया गया. आयोजन की सफलता हेतु प्रदीप इंगले, रवि नागले, सतीश धुताले, सुदर्शन खराते, देवा मोहोड, दिलीप गवई, सुनील बडोदेकर, प्रेम बडोदेकर, सुनिल वाघमारे व अश्विन नगरकर सहित फुले, शाहू, आंबेडकर विचारमंच, डॉ. आंबेडकर स्मारक समिति तथा समता सैनिक दल के सभी सदस्यों ने महत प्रयास किए.





