शिवसेना भवन में फॉर्म उठाने उमडी इच्छुकों की तौबा भीड
पहले ही दिन शिवसेना उबाठा के 167 से अधिक उम्मीदवारों ने उठाए फॉर्म

* 20 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया
अमरावती/दि.16-मनपा के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट द्वारा चुनाव लडने के इच्छुक पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से आवेदन मंगाने हेतु फॉर्म उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शिवसेना भवन, राजापेठ में आज से शुरु की गई, जो 20 दिसंबर तक तक चलेगी. जिसके तहत आज पहले दिन करीब 167 से अधिक इच्छुकों ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर फॉर्म हासिल किए. इनमें प्रदीप बाजड, पूर्व नगर सेविका जयश्री कुर्हेकर और अर्चना धामने, पंजाबराव तायवाडे, संजय शेटे, अतुल सावरकर सहित 167 इच्छुकों ने फॉर्म उठाए. 20 दिसंबर तक यह आंकडा और भी बढने के पूरे आसार दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, शिवसेना उबाठा ने सभी प्रभागों में अपने प्रत्याशी खडे करने की तैयारी दर्शाई है. सभी 87 सीटों के लिए शिवसेना उबाठा अपनी पूरी ताकत के साथ उतरी है. आज फॉर्म उठाने के पहले ही दिन शिवसेना भवन में इच्छुकों की जबरदस्त भीड रही. जिस रफ्तार के साथ शिवसेना भवन में फॉर्म हासिल करने के लिए इच्छुक पहुंच रहे है, उसे देखते हुए पूरा अंदेशा है कि, 20 दिसंबर को फॉर्म वितरण का समय खत्म होते-होते यह संख्या तेजी से बढेगी. बता दें कि, शिवसेना उबाठा द्वारा टिकट हासिल करने के इच्छुकों को फॉर्म वितरित करने हेतु सामान्य प्रवर्ग तथा आरक्षित प्रवर्ग के इच्छुकों से एक हजार रुपए का शुल्क पार्टी फंड के तौर पर लिया जा रहा है. जिसे अदा करते हुए चुनाव लडने के इच्छुक पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बडे उत्साह के साथ अपनी दावेदारी पेश करने के लिए पार्टी का फॉर्म हासिल किया जा रहा है. इस समय शिवसेना उबाठा जिला प्रमुख पराग गुडधे, प्रदीप बाजड, संजय शेटे, प्रवीण हरमकर, नरेंद्र शेलके, कैथवास, मनीषा टेंभरे, आदित्य ठाकरे, सचिन ठाकरे सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.
पूरी ताकत से लडेंगे
अमरावती महापालिका चुनाव में सभी 87 सीटों पर उम्मीदवार खडे करने की शिवसेना उबाठा की तैयारी पूरी हो चुकी है. इच्छुक बडी संख्या में उपस्थित रहकर फॉर्म उठा रहे है. चुनाव को लेकर सभी इच्छुकों में उत्सुकता है. प्रभाग निहाय बैठकें पहले ही निपटी है. इस बार अमरावती मनपा पर शिवसेना उबाठा की मशाल प्रज्वलित करेंगे.
-पराग गुडधे, जिला प्रमुख,
शिवसेना उबाठा.





