एमआईडीसी की गोपी इंडस्ट्रीज में भीषण आग
महिला मजदूर की मौत, केमिकल में हुआ विस्फोट

* थीनर और टर्पेन्टाइन बनाने का था कारखाना
* आज सुबह 9.30 बजे की घटना
* 8 से 10 मजदूर महिलाएं कर रही थी काम
* मची अफरा-तफरी, लाखों रुपए का नुकसान
अमरावती/दि.6- पुराने बायपास रोड पर स्थित एमआईडीसी की केमिकल बनानेवाली गोपी इंडस्ट्रीज में आज मंगलवार 6 जनवरी को सुबह 9.30 बजे के दौरान अचानक विस्फोट होने से भीषण आग लग गई. केमिकल का विस्फोट होते ही लगी भीषण आग में एक 29 वर्षीय आदिवासी मजदूर महिला की बुरी तरह झुलसने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना से पुलिस महकमें में हडकंप मच गया. आग से लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. इस घटना में एक महिला मामूली रूप से झुलस गई. जबकि अन्य 7 से 8 महिलाएं बाल-बाल बच गई.
जानकारी के मुताबिक अमरावती शहर के मालटेकडी के पीछे स्थित शाम नगर परिसर में रहनेवाले सुमित खंडेलवाल (48) नामक उद्योजक की पुराना बायपास रोड स्थित एमआईडीसी में गोपी इंडस्ट्रीज हैं. ए/17 गोपी इंडस्ट्रीज में थीनर और टारपेंटाइन तैयार किया जाता हैं. यहां पर दिन की शिफ्ट में ही कामकाज चलता हैं. हर दिन की तरह आज मंगलवार 6 जनवरी को सुबह 8 से 10 मजदूर महिलाएं कारखाने में काम पर आई हुई थी और काम जारी था. तब अचानक सुबह 9.30 बजे के दौरान केमिकल का विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना खतरनाक था कि उसकी आवाज से परिसर गूंज उठा और आसपास के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौड पडे. विस्फोट होते ही कारखाने में भीषण आग लग गई. भीतर काम करनेवाली 7 से 8 मजदूर महिलाएं अपनी जान बचाकर भागती हुई बाहर निकल गई. लेकिन एक मजदूर महिला आग में फंस गई. घटना की जानकारी तत्काल दमकल विभाग को दी गई. जानकारी मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल आ पहुंचा. आग की भीषणता को देखते हुए दमकल विभाग की और गाडियां बुलाई गई और इस भीषण आग को काबू करने के प्रयास शुरू हुए. भीतर जाकर देखा तो इस आग में एक मजदूर महिला की पूरी तरह झुलसने से मृत्यु हो गई थी और एक मजदूर महिला बूरी तरह घायल हो गई उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. अथक प्रयासों के बाद इस आग को काबू में किया गया. फिर भी इस भीषण आग से लाखों रुपए का थीनर और टरपेंटाईन सहित मशीने और अन्य साहित्य जलकर राख हो गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. कारखाने में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
* राजापेठ पुलिस का दल पहुंचा
एमआईडीसी की केमिकल फैक्टरी में विस्फोट होने से लगी भीषण आग की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंचा. थानेदार पुनीत कुलट समेत आला अफसरों ने घटनास्थल का जायजा किया. पश्चात पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. मामले की जांच राजापेठ पुलिस आगे कर रही हैं.
* मृतक महिला की हुई शिनाख्त
गोपी इंडस्ट्रीज नामक इस केमिकल फैक्टरी में हुए विस्फोट में जीस मजदूर महिला की मृत्यु हुई, उसकी शिनाख्त वर्धा जिले के आर्वी जिले की मोनाली सुनील कोडापे (29) के रूप में हुई है. इस मजदूर महिला के साथ आज सुबह के समय जो 8-10 मजदूर महिलाएं काम कर रही थी, उनमें एक महिला मामूली रूप से झुलसी है. जबकि अन्य मजदूर महिलाएं आग लगते ही अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हो गई.
* मृतक महिला का पांच वर्ष पूर्व हुआ था विवाह
केमिकल फैक्टरी में हुए विस्फोट में मोनाली कोडापे नामक मजदूर महिला की मृत्यु हो गई. इस महिला का विवाह पांच वर्ष पूर्व वर्धा जिले के आर्वी निवासी सुनील कोडापे के पास हुआ. वह मूल यवतमाल की रहनेवाली हैं. उसका पति गोपी इंडस्ट्रीज से सटकर स्थित कारखाने में काम करता हैं. जबकि मोनाली कोडपे केमिकल फैक्टरी में काम करती थी.
* फोरेन्सिक दल पहुंचा घटनास्थल
राजापेठ पुलिस द्बारा घटनास्थल का जायजा लेने के बाद उन्होने फोरेन्सिक दल को तत्काल सूचित किया. जानकारी मिलते ही फोरेन्सिक दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. इस दल ने घटनास्थल का बारिकी से मुआयना किया. करीबन 2 से 3 घंटे तक इस दल का निरीक्षण चलता रहा.
* मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
गोपी इंडस्ट्रीज में लगी आग में एक मजदूर महिला की मृत्यु हुई हैं. घटना गंभीर हैं. इंडस्ट्रीज के संचालक पर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
– पुनीत कुलट, थानेदार, राजापेठ





