इतवारा बाजार 9 फर्निचर और इलेक्ट्रीक दूकानों को भीषण आग

18 लाख रुपए का नुकसान, सोमवार को सुबह की घटना

* अथक प्रयासों के बाद आग को किया काबू
अमरावती/दि.22- सोमवार 22 दिसंबर को सुबह इतवारा बाजार के फर्निचर व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में भीषण आग लग गई. इस आग से 9 दूकानों का माल जलकर राख हो गया. इस घटना में व्यापारियों का 18 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को तडके 4.20 बजे के दौरान इतवारा बाजार के कादर फर्निचर में आग लग गई. देखते ही देखते इस आग में भीषण रूप धारण कर लिया और आसपास की दूकाने आग की चपेट में आ गई. सुबह के समय आग लगने का पता वहां से गुजरनेवाले नागरिकों को चलते ही उन्होंने तत्काल दूकान संचालक को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल की तरफ नागरिक दौड पडे. दूसरी तरफ कादर फर्निचर और आसपास के दुकान संचालक भी वहां पहुंच गए. घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई. फायर अधीक्षक पंधरे, प्रेमानंद सोनकांबले अपने दल के साथ तत्काल घटनास्थल आ पहुंचे. तब तक 9 दूकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था. सभी तरफ अफरा-तफरी मची हुई थी. सुरक्षा की दृष्टि से नागपुरी गेट पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया था. अथक प्रयासों के बाद आग को काबू में किया गया. लेकिन तब तक 9 दूकानदारों का सारा सामान जलकर राख हो गया था. इस आग से करीबन 18 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया हैं. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया हैं.
* इन दूकानों को लगी आग
इतवारा बजार में कादर फर्निचर, अमान फर्निचर, बाबूला फर्निचर, अजीज फर्निचर, जमील भाई, मटू भाई शिशिवाले, वकिल भाई इलेक्ट्रीकवाले, सलमानभाई इलेक्ट्रीवाले, शेख युसूफ फर्निचर आदि दूकानों को आग लगने से 18 लाख रुपए का नुकसान हो गया.

Back to top button