महालक्ष्मी घर संसार और नाट्य श्रृंगार में भीषण आग

36 लाख रुपए का नुकसान

* नववर्ष के पहले दिन गांधी चौक की घटना
अमरावती/दि.1- नववर्ष के पहले ही दिन शहर के गांधी चौक परिसर में दो प्रतिष्ठान को भीषण आग लग गई. बुधवार की देररात लगी इस आग से महालक्ष्मी घर संसार सेल और आरती नाट्य श्रृंगार नाम प्रतिष्ठान जलकर राख हो गई. इस आग से 36 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है. अथक प्रयासो के बाद अग्निशमन दल ने इस आग को काबू करने में सफलता प्राप्त की.
जानकारी के मुताबिक शहर के नागरिक नववर्ष के स्वागत में बुधवार मध्यरात्री के बाद जुटे हुए थे. ऐसे में रात 12.30 बजे के दौरान गांधी चौक स्थित गजानन ज्ञानेश्वर ढोके के महालक्ष्मी घर संसार सेल नामक प्रतिष्ठान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने उग्र रूप धारण कर लिया. दुकान के मेटल, तांबे, पितल, घरेलू उपयोगी प्लास्टिक साहित्य, सीसीटीवी कैमरे आदि साहित्य जलकर राख हो गया. इस आग ने आरती नाट्य श्रृंगार को भी अपने चपेट में ले लिया और इस प्रतिष्ठान का फर्निचर, ज्वेलरी और कपडे जलकर राख हो गए. दूकान संचालक अभिनव सोनी का कहना था कि उनका इस आग से 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वही महालक्ष्मी घर संसार सेल के संचालक गजानन ढोके के मुताबिक उनका 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाली पुलिस का दल भी घटनास्थल आ गया था. भाग्यवश इस आग में कोई जीवित हानी नहीं हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही रात को ड्यूटी पर तैनात दमकल विभाग के सुनिल काकडे, चालक सागर टपके, फायरमेन अमोल सालुंके, श्याम भोपले घटनास्थल पहुंच गए थे. लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए ट्रांसपोर्ट नगर और प्रशांत नगर उपकेंद्र से भी सहायता मांगी गई. चालक नितीन इंगोले, गौरव फुके, फायरमेन रोशन अलुडे, निशांत राठोड, विक्की हिवराले, राजू लडे, राजू शेंडे, विशाल शिरभाते, सैयद सलीम, सूरज लोणारे, सेबाजुद्दीन आदि कर्मचारियों ने आग को काबू करने के लिए दो घंटे तक अथक परिश्रम किए. घटनास्थल पर अग्निशमन अधीक्षक अजय पंधरे, केंद्र प्रमुख प्रेमानंद सोनकांबले ने भी भेंट देकर वहां का जायजा किया. नववर्ष के पहले दिन घटित इस घटना के कारण परिसर में खलबली मच गई है. परिसर के सभी व्यापारी घटनास्थल पहुंच गए थे.

Back to top button