नांदगांव बाजार समिति के गोदाम में भीषण आग

बारदाना बंडल, सीमेंट के बोरे व अन्य सामग्री खाक

नांदगांव खंडेश्वर/ दि. 21 – नांदगांव खंडेश्वर स्थित कृषि उत्पन्न बाजार समिति परिसर में शनिवार 20 दिसंबर की शाम करीब चार बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब समिति के एक गोदाम में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आकर गोदाम में रखे व्यापारियों को बारदाना बंडल, निर्माण कार्य के लिए रखे सीमेंट के बोरे सहित अन्य सामग्री जल कर राख हो गई. इस घटना में काफी नुकसान की जानकारी सामने आयी है. जानकारी के अनुसार बाजार समिति में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने सबसे पहले गोदाम से धुआं निकलते देखा. उसने तत्काल शोर मचाया. जिसके बाद गोदाम का शटर खोला गया. शटर खोलते ही अंदर रखे बारदाना बंडल जलते दिखाई दिए. देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया और गोदाम में मौजूद लगभग समूचा सामान जलकर खाक हो गया. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल को बुलाया गया, जिसने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक भारी नुकसान हो चुका था. आग लगने का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ सका, लेकिन प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. मामले की जांच जारी र्है.

Back to top button